Chhatri with 16 pillars situated nagaur Amar Singh heroic tales still echo

Last Updated:May 02, 2025, 17:01 IST
16 खंभों की छतरी नागौर दुर्ग में स्थित है, जो अमरसिंह राठौड़ की याद में बनाई गई है. 16 खम्भों की छतरी राजस्थान के नागौर में स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक है, जो वीर योद्धा अमरसिंह राठौड़ (1613-1644) की स्मृति में बन…और पढ़ेंX
16 खंभो की छतरी
हाइलाइट्स
16 खम्भों की छतरी नागौर, राजस्थान में स्थित है.यह छतरी वीर अमरसिंह राठौड़ की स्मृति में बनाई गई है.छतरी राजपूत स्थापत्य कला का उत्कृष्ट नमूना है.
बाड़मेर:- जब भी नागौर के इतिहास का जिक्र होता है, तो नागौर के सबसे प्रसिद्ध शासक अमर सिंह राठौड़ का नाम जरूर आता है. इसी शासक की याद में 16 खम्भों की छतरी का निर्माण करवाया गया था. 16 खंभों की छतरी नागौर दुर्ग में स्थित है, जो अमरसिंह राठौड़ की याद में बनाई गई है. 16 खम्भों की छतरी राजस्थान के नागौर में स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक है, जो वीर योद्धा अमरसिंह राठौड़ (1613-1644) की स्मृति में बनाया गया है.
यह छतरी नागौर दुर्ग के समीप बड़े तालाब के किनारे है और अपनी अनूठी स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है. इसमें 16 स्तंभों पर आधारित संरचना है, जो पीले, लाल और भूरे बलुआ पत्थरों से निर्मित है. गुंबद और नक्काशीदार फूल-पत्तियों का डिज़ाइन राजस्थानी कारीगरी का उत्कृष्ट नमूना है.
राजपूत स्थापत्य कला का नायाब नमूनासोलह खंभों की छतरी वीर अमरसिंह राठौड़ की है. छतरी में पीले, लाल व बलुआ रंग के पत्थर लगे हुए हैं. स्तंभ, छज्जे व टोड़े भुरे बलुआ पत्थर से, गुम्बद व डाटे लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित है. गुम्बद में फूल-पत्तियों व पशु-पक्षियों की सुंदर नक्काशी बनी हुई है. वास्तु शिल्प की दृष्टि से यह स्मारक सत्रहवीं शताब्दी की राजपूत स्थापत्य कला का नायाब नमूना है.
ऐसे बनी अमर गाथा का प्रतीकअमरसिंह राठौड़ मारवाड़ के राजा गज सिंह के ज्येष्ठ पुत्र थे और नागौर के शासक (1638-1644) के रूप में अपनी पहचान बनाई. वे अपनी निडरता, स्वाभिमान और स्वतंत्रता प्रेमी स्वभाव के लिए प्रसिद्ध थे. उनकी सबसे चर्चित वीरता की कहानी मुगल बादशाह शाहजहां के दरबार से जुड़ी है, जहां उन्होंने अपने साले सलावत खान को मार डाला और आगरा किले से अपने घोड़े को कुदाकर भागने का साहसिक कदम उठाया. इस घटना ने उनकी वीरता को अमर कर दिया और 16 खम्भों की छतरी उनकी इस गाथा का प्रतीक बन गई.
राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत प्रतियोगी परीक्षाओं में 16 खम्भों की छतरी से संबंधित सवाल अक्सर पूछे जाते हैं. जैसे “16 खम्भों की छतरी कहां स्थित है”, इसका उत्तर “नागौर, राजस्थान” होता है. यह स्मारक सामान्य ज्ञान के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल एक ऐतिहासिक स्थल है, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा भी है.
Location :
Barmer,Rajasthan
homeknowledge
यहां स्थित है 16 खम्भों की छतरी; आज भी गूंजती है अमरसिंह की वीर गाथाएं