Rajasthan Weather Report: राजस्थान के लोग हो जाएं सावधान! गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट जारी

जयपुर. राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके असर से पिछले दो दिन से राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि कई जगहों पर ओले भी गिरे. इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए रहे. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में के कई इलाकों में भी बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम में के इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में एक दो स्थानों पर भारी बारिश और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राज्य में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, सर्वाधिक वर्षा कामां (भरतपुर) में 77 मिमी. दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के जोधपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हीट वेव का असर भी देखने को मिला. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बाड़मेर व कोटा में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 28 से 81 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
बाड़मेर रहा सबसे गर्म जिला
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 36.9 डिग्री, अलवर 32.5 डिग्री, जयपुर में 35.5 डिग्री, सीकर में 37.5 डिग्री, कोटा में 39.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.6 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री, जैसलमेर में 41.0 डिग्री, जोधपुर में 42.3 डिग्री, बीकानेर में 41.4 डिग्री, चूरू में 36.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 34.8 डिग्री और माउंट आबू में 30,4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 25.9 डिग्री, अलवर में 23.4 डिग्री, जयपुर में 23.4 डिग्री, सीकर में 19.0 डिग्री, कोटा में 30.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.7 डिग्री, बाड़मेर 30.8 डिग्री, जैसलमेर में 24.8 डिग्री, जोधपुर में 27.0 डिग्री, बीकानेर में 26.8 डिग्री, चूरू में 21.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 20.2 डिग्री और माउंट आबू में 23.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. आज एक बार फिर राज्य के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. विभाग के अनुसार बैक टू बैंक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के कई भागों में जारी रहेगी. इसके अलावा आज अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री गिरावट होने तथा हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने जालौर, प्रतापगढ़, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को छोड़कर संपूर्ण राजस्थान में मेघगर्जन के साथ तेज आंधी व कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी का अलर्ट जारी किया है.