सीकर के इस हॉस्पिटल में आरजीएचएस मरीजों को राहत, एक ही पर्ची पर मिलेगी जांच की सुविधा

Last Updated:May 03, 2025, 08:35 IST
सीकर के सरकारी हॉस्पिटल की व्यवस्था में इस बदलाव के बाद मरीज ओपीडी की पर्ची कटवा सकता है और अपनी मर्जी से जांच किसी भी लैब में करवा सकता है. वहीं कल्याण अस्पताल की सेंट्रल लैब के इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस…और पढ़ें
मरीज अपनी पूरी जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकता है.
आरजीएचएस योजना का लाभ लेने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब सीकर में आरजीएचएस के तहत आने वाले मरीजों को जांच व उपचार के लिए अलग से पर्ची नहीं काटनी पड़ेगी. शेखावाटी क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी एसके हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिए कुछ नवाचार किए गए हैं. हॉस्पिटल में नई व्यवस्था के तहत मरीजों को एक ही पर्ची पर जांच और परामर्श जैसी कई सुविधाएं मिलेगी. इससे मरीजों का समय बचेगा और योजना का रेकार्ड रखने में सुविधा मिलेगी.
सीकर के सरकारी हॉस्पिटल की व्यवस्था में इस बदलाव के बाद मरीज ओपीडी की पर्ची कटवा सकता है और अपनी मर्जी से जांच किसी भी लैब में करवा सकता है. वहीं कल्याण अस्पताल की सेंट्रल लैब के इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होने के कारण मरीज अपनी पूरी जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकता है. अस्पताल में आरजीएचएस योजना के तहत हर माह औसतन चार सौ से ज्यादा मरीज ओपीडी पर्ची कटवा रहे हैं.
इसलिए उठाया कदमआरजीएचएस योजना में अब तक इसी योजना के तहत पात्र मरीजों को कल्याण अस्पताल में काउंटर पर पर्ची कटवानी पड़ती थी. इस पर्ची पर एचआईडी नम्बर नहीं होने से पात्र मरीज के जांच करवाने पर ऑनलाइन जांच रेकार्ड नहीं बन पाता था. इस कारण मरीज को सामान्य मरीज की तरह इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए एचआईडी जनरेट करवाने के लिए दोबारा पर्ची की लाइन में खड़ा होकर दूसरी ओपीडी पर्ची कटवानी पड़ती थी. इससे डॉक्टर को दोबारा वहीं जांच लिखनी पड़ती थी. इसके बाद ही जांच ऑनलाइन हो पाती थी.
अब परिजन भी कटवा सकेंगे पर्चीराजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में हाल ही में किए गए बदलावों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और बुजुर्ग मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी थी. पूर्व में जिनके परिवार के सदस्य निजी अस्पताल में जाकर फॉलोअप दवाएं ले आते थे. नई व्यवस्था के तहत निजी अस्पतालों में दवा लिखवाने और उपचार के लिए मरीज को स्वयं उपस्थित होकर लाइव फोटो और फिंगरप्रिंट अनिवार्य कर दिया गया है. केवल असाध्य रोगों से ग्रसित व फॉलोअप पेशेंट या उनके परिजन सरकारी अस्पताल में जाकर पर्ची के आधार पर फॉलोअप दवाएं लिखवा सकेंगे.
Location :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
इस हॉस्पिटल में आरजीएचएस मरीजों को राहत, एक ही पर्ची पर मिलेगी जांच की सुविधा