सरकारी नौकरी का जैकपॉट! बिना लिखित परीक्षा NMDC Steel में भर्ती, 170000 होगी सैलरी

NMDC Steel Recruitment 2025: नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NMDC Steel) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए एनएमडीसी स्टील ने कई अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो एनएमडीसी स्टील की आधिकारिक वेबसाइट nmdcsteel.nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 5 दिन बचे हुए हैं.
एनडीएमसी स्टील के इस भर्ती के माध्यम से कुल 934 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी यहां काम करने की सोच रहे हैं, तो 8 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इन पदों पर होगी बहालीअनारक्षित (UR)- 376 पदआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- 93 पदअन्य पिछड़ा वर्ग – गैर-क्रीमी लेयर (OBC-NCL)- 241 पदअनुसूचित जाति (SC)- 155 पदअनुसूचित जनजाति (ST)- 69 पद
एनडीएमसी स्टील में नौकरी पाने की क्या है योग्यताउम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.टेक/बी.ई, डिप्लोमा, आईटीआई, पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और सीए / एमबीए / पीजीडीएम / पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए आयु सीमाउम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्कसामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपयेएससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क: शुन्य
चयन होने पर मिलने वाली सैलरीCE-10: 1,70,000 रुपयेCE-09: 1,50,000 रुपयेCE-08: 1,20,000 रुपयेCE-07: 1,00,000 रुपयेCE-06: 80,000 रुपयेCE-05: 70,000 रुपयेCE-04: 60,000 रुपयेCE-03: 50,000 रुपयेCE-02: 40,000 रुपयेयहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनNMDC Steel Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकNMDC Steel Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे मिलेगी यहां नौकरीउम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू या डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से होगा.
ये भी पढ़ें…RIMC के छात्र, NDA के स्टार, कारगिल युद्ध में रही अहम भूमिका, अब मिली बड़ी जिम्मेदारीNEET UG परीक्षा पर चीफ सेक्रेटरी की नजर, जिले के DC को दिए ये निर्देश, नहीं होगी कोई गड़बड़ी!