Jaipur Gold Silver Price: सोना 200 रुपए महंगा, चांदी के भाव में 600 रुपए की गिरावट, जानिए मार्केट में आज का रेट

Last Updated:May 04, 2025, 07:51 IST
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सीने के भाव में बढ़ोतरी और चांदी के भाव में गिरावट आई है. आज शुद्ध सोने भाव में 200 रुपए की बढ़ोतरी आई है. वहीं चांदी में 600 रुपए की गिरावट आई है.
सोने में उछाल और चांदी के भाव में नरमी
सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. अक्षय तृतीया के बाद लगातार दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही थी, इसके बाद आज सोने के भावों में बढ़ोतरी हुई है और चांदी के भाव गिरे हैं. आपको बता दें कि कल चांदी के भाव स्थिर थे. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोना और चांदी के मार्केट में डिमांड बढ़ रही है. सोना और चांदी भाव पिछले सीजन के मुकाबले इस बार बहुत ज्यादा है. ऐसे में गहनों में लोग सोने से ज्यादा चांदी को प्राथमिकता दे रहे है.
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह पहले दोनों कीमती धातुओं के भाव एक लाख रुपए के पर चले गए थे. सोने ने तो भाव में बढ़ोतरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं, चांदी ने भी पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी शुरुआत में ही एक लाख रुपए के ऊपर चलांग लगा दी. लेकिन, गिरावट के बाद इनके भाव एक लाख रुपए से नीचे आ गए. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है. आज इनमें बदलाव आया है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं. इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले. आज 4 मई को सोना और चांदी के भाव है.
सोने में उछाल और चांदी के भाव में नरमी जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सीने के भाव में बढ़ोतरी और चांदी के भाव में गिरावट आई है. आज शुद्ध सोने भाव में 200 रुपए की बढ़ोतरी आई है, वही, इससे पहले कल 300 रुपए की नरमी आई थी, ऐसे में अब इसके भाव 96,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज 200 रुपए का उछाल आया हैं, इसके बाद इसके भाव 89,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं, चांदी के भाव कल स्थिर रहने के बाद आज इसमें 600 रुपए की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद अब चांदी भाव 96,200 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
homebusiness
सोना 200 रुपए महंगा, चांदी के भाव में 600 रुपए की गिरावट,जानें आज का रेट