Rajasthan
सात जिलों के संगम पर बसी झीलों की नगरी, जानिए उदयपुर की खूबसूरती के पीछे का अनोखा राज

01
एक ऐसा शहर जिसे झीलों की रानी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी.अरावली की गोद में बसा यह शहर जितना ऐतिहासिक धरोहरों और महलों के लिए प्रसिद्ध है, उतना ही प्रसिद्ध है अपनी झीलों और भौगोलिक विशेषताओं के लिए. खास बात यह है कि उदयपुर एकमात्र ऐसा शहर है जो राजस्थान के सात जिलों से एक साथ जुड़ता है—राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और पाली.इन जिलों के बीच स्थित यह शहर पर्यटन, संस्कृति और प्रकृति का अनूठा संगम बन गया है.