MBA करने का सही ठिकाना, करियर में है यहां शानदार जंप, 49 लाख का मिलता है पैकेज

Last Updated:May 04, 2025, 16:29 IST
MBA Placement: ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए करने वालों की तलाश वैसे कॉलेजों की रहती है, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए. अगर आप भी ऐसे कॉलेज सर्च कर रहे हैं, तो यह कॉलेज आपके …और पढ़ें
MBA Placement: एमबीए की यहां से पढ़ाई करने पर 49 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है.
MBA Placement: एमबीए की पढ़ाई करने वालों का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Job) पाने का होता है. इसलिए ग्रेजुएट होने के बाद MBA करने के लिए ऐसे कॉलेज की तलाश रहती है, जहां का प्लेसमेंट अच्छा हो. इसके लिए उनकी पहली च्वाइस IIM कॉलेज होता है. अगर कैट में अच्छा स्कोर नहीं आता है और IIM में एडमिशन नहीं हो पाता है, तो चिंता करने की कोई जरुरत नही है. हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के जरिए 49 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है. जिस कॉलेज के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसका नाम AVB IIITM Gwalior है.
क्या है ABV IIITM Gwalior (Atal Bihari Vajpayee Indian Institute of Information Technology and Management Gwalior) ABV-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर (ABV-IIITM Gwalior) देश के सबसे अच्छे तकनीक आधारित बिजनेस स्कूलों में गिना जाता है. यह संस्थान पिछले 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है और भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है. यहां का मैनेजमेंट स्टडी विभाग (Department of Management Studies – DoMS) मैनेजमेंट क्षेत्र की पढ़ाई, रिसर्च और प्रशिक्षण में बेहतरीन के लिए जाना जाता है. यह विभाग छात्रों को बेहतर मैनेजमेंट स्किल्स और इंडस्ट्री की ज़रूरतों के अनुसार तैयार करने में जुटा रहता है.
इस विभाग के प्रमुख कोर्सों में शामिल एक पांच साल का संयुक्त प्रोग्राम है, जिसमें छात्र एक साथ B.Tech. (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) और MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा यहां एक दो साल का MBA प्रोग्राम भी उपलब्ध है.
मिलता है 49 लाख रुपये का पैकेजABV-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर (ABV-IIITM Gwalior) के वर्ष 2022 के प्लेसमेंट के अनुसार इस सीज़न में भारत और विदेश की कई नामी कंपनियों ने भाग लिया और छात्रों को अलग-अलग रोल में नौकरियों का ऑफर दिया. कुल मिलाकर 30 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया. इस दौरान इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के कुल 42 छात्रों को नौकरी मिली, जिनका औसतन वार्षिक वेतन (CTC) 18.5 लाख रुपये रहा. वहीं MBA प्रोग्राम से 11 छात्रों को प्लेसमेंट मिला, जिनका औसतन वार्षिक वेतन (CTC) 7.5 लाख रुपये रहा. इसके साथ ही सबसे अधिक 49 लाख रुपये सालाना सैलरी का ऑफर दिया गया है. 18 छात्रों को एक से ज़्यादा कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले हैं.
ऐसे मिलता है दाखिलाABV-IIITM ग्वालियर में सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए प्रवेश खुले हैं. यहां पर चयन प्रक्रिया में CAT स्कोर, ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू शामिल हैं. प्रवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां, जैसे आवेदन शुरू और खत्म होने की तारीख, संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध होंगी. यहां आवेदन लेने के इच्छुक उम्मीदवार समय-समय पर इन नोटिफिकेशनों पर नजर बनाएं रखें ताकि कोई भी जानकारी छूट न जाए.
ये भी पढ़ें…महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट mahahsscboard.in पर कल, ऐसे कर पाएंगे चेकसीमित साधन, असीम सपने, किसान के बेटे ने रचा इतिहास, सेना में अब बनेंगे अधिकारी
homecareer
MBA करने का सही ठिकाना, करियर में है यहां शानदार जंप, 49 लाख का मिलता है पैकेज