Rajouri Wedding Wall Collapses Jammu Kashmir News । दुल्हन जैसे ही घर पहुंची, शादी में मच गया कोहराम… राजौरी में 8 बच्चों समेत 22 जख्मी

Last Updated:May 05, 2025, 01:27 IST
Rajouri Wedding News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में धानीधार गांव में एक विवाह समारोह के दौरान दीवार गिरने से 12 महिलाओं और 8 बच्चों समेत 22 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जम्मू रेफर किया गया.
तीन घायलों को जम्मू के अस्पताल में रेफर किया गया है.
राजौरी/जम्मू. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक विवाह समारोह के दौरान एक घर की दीवार गिरने से 12 महिलाओं और आठ बच्चों समेत कम से कम 22 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शाम में धानीधार गांव में दुल्हन के घर पहुंचने के तुरंत बाद हुई.
अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद इदरीस के घर पर शादी समारोह चल रहा था, तभी घर की एक दीवार अचानक गिर गई, जिससे 22 मेहमान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Rajouri, Jammu and Kashmir: A house collapsed during a wedding in Dhani Dhar village, injuring 19 people, including women and children. Two critically injured were referred to GMC Jammu. Authorities are investigating the incident pic.twitter.com/d0vhfoGDAX
— IANS (@ians_india) May 4, 2025