इस पढ़ाई के लिए दिया जाएगा 8 लाख रुपए, बाड़मेर और बालोतरा की बेटियां कर लें ये काम, 30 मई है लास्ट

Last Updated:May 05, 2025, 20:54 IST
Barmer news today in hindi: यह अवॉर्ड न केवल उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता को सम्मानित करेगा, बल्कि उच्च शिक्षा में नई मिसाल कायम करने की प्रेरणा भी देगा. इससे गांवों की बेटियां डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए आगे आए…और पढ़ेंX

मेडिकल व इंजीनियरिंग बेटियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
बाड़मेर. रूमा देवी फाउंडेशन और ग्रामीण विकास चेतना संस्थान ने बाड़मेर और बालोतरा जिले के गांवों की बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत ‘रूमा देवी-सुगणी देवी स्कॉलर्स अवॉर्ड’ के अंतर्गत 8 होनहार मेडिकल और इंजीनियरिंग बेटियों को एक-एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी यानी इससे कुल 8 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
रूमा देवी-सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के साथ ही ‘रूमा देवी सुगणी देवी स्कॉलर्स अवॉर्ड’ के तहत 8 होनहार बेटियों को जो मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेंगी जन्हें एक-एक लाख रुपये का यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही “रूमा देवी-सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति योजना 2025” के तहत 20 से 25 लाख रुपये की छात्रवृत्ति जरूरतमंद ग्रामीण प्रतिभाओं को हर वर्ष की तरह दी जाएगी. इसके लिए 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
यह अवॉर्ड न केवल उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता को सम्मानित करेगा, बल्कि उच्च शिक्षा में नई मिसाल कायम करने की प्रेरणा भी देगा. इससे गांवों की बेटियां डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए आगे आएंगी. फाउंडेशन की अध्यक्ष ड़ॉ रूमा देवी के मुताबिक, अब तक 248 जरूरतमंद बेटियों को 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जा चुकी है. इसके साथ ही यह पहला अवसर है जब मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाली जरुरतमंद 8 बेटियों को 8 लाख रुपये के ‘रूमा देवी सुगणी देवी स्कॉलर्स अवॉर्ड’ प्रदान किए जाएंगे.
फाउंडेशन की अध्यक्ष रूमा देवी के मुताबिक, हमारी बेटियां संसाधनों की कमी के कारण कभी पीछे न रहें, यही हमारा दृढ़ निश्चय है. स्कॉलर्स अवॉर्ड और अक्षरा छात्रवृत्ति के माध्यम से हम उन्हें आर्थिक सहायता, आत्मविश्वास और प्रेरणा का त्रिवेणी संगम दे रहे हैं. यह पहल शिक्षा, खेल, लोक कला और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण बेटियों को चमकने का सुनहरा मंच प्रदान करेगी. इसके लिए www.rumadevifoundation.org पर 30 मई तक आवेदन किया जा सकता है.
Location :
Barmer,Rajasthan
homerajasthan
इस पढ़ाई के लिए दिया जाएगा 8 लाख रुपए, बाड़मेर-बालोतरा की बेटियां करें ये काम



