Jaipur Weather Report: राजस्थान के इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी, 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, अलर्ट जारी

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. लगातार बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पिछले कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में गर्मी से राहत है. पिछले तीन चार से जारी आधी और बारिश के तापमान में गिरावट आई है. इसके अलावा सोमवार को सीकर, भीलवाड़ा, जयपुर, बूंदी, कोटा और पाली सहित दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मौसम साफ रहा और दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी हुई. डूंगरपुर और पाली जिले में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई.
डूंगरपुर में आंधी और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली हुई गुल रही. इसके अलावा कई जिलों दिन में तेज़ धूप के बाद देर शाम को फिर से बादल छाए परन्तु बारिश नहीं हुई केवल ठंडी हल्की हवा चली.ठंडी हवा चलने से रात के तापमान में फिर गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है.
इन इलाकों में हुई बारिश
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को भी राज्य के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक वर्षा देसुरी (पाली) में 45 मिमी. दर्ज की गई. इसके अलावा कुछ इलाकों में हीट वेव का असर भी दर्ज हुआ है. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान कोटा में 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 25 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
चुरू रहा सबसे गर्म जिला
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 29.4 डिग्री, अलवर 33.8 डिग्री, जयपुर में 35.2 डिग्री, सीकर में 33.0 डिग्री, कोटा में 33.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 31.7 डिग्री, बाड़मेर में 30.6 डिग्री, जैसलमेर में 33.9 डिग्री, जोधपुर में 25.9 डिग्री, बीकानेर में 32.2 डिग्री, चूरू में 36.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 33.4 डिग्री और माउंट आबू में 25.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 17.2 डिग्री, अलवर में 21.2 डिग्री, जयपुर में 25.1 डिग्री, सीकर में 20.0 डिग्री, कोटा में 27.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.8 डिग्री, बाड़मेर 20.2 डिग्री, जैसलमेर में 21.2 डिग्री, जोधपुर में 17.9 डिग्री, बीकानेर में 21.5 डिग्री, चूरू में 24.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 23.2 डिग्री और माउंट आबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी एक पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान, पंजाब व आस-पास के लगने वाले उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. इसके असर से राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभागों के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 4 से 5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने की संभावना है.