घोड़े को भी पछाड़ देता है यह सांप, पुष्कर में दिखा 9 फीट लंबा घोड़ा पछाड़, बरसात में रहें सावधान

Last Updated:May 06, 2025, 20:42 IST
ajmer news in hindi: सांप पकड़ने वाले सुखदेव भट्ट ने बताया कि बरसात के समय ये सांप बहुत निकलते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यह जहरीला नहीं होता, लेकिन दहशत के कारण अनहोनी भी हो सकती है.X
पुष्कर के ग्राम पंचायत भगवानपुर में निकला 9 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप
अजमेर: पुष्कर के ग्राम पंचायत भगवानपुरा में उस वक्त भगदड़ मच गई जब खेत में काम कर रहे मजदूरों के सामने एक 9 फीट लंबा सांप सामने आ गया. सांप को देख खेत में काम कर रहे मजदूर दहशत में आ गए. सांप काफी लंबा और भयानक था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुष्कर में रहने वाले सर्प मित्र सुखदेव भट्ट को दी. सूचना मिलते ही सुखदेव मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया.
इसके बाद में सर्प मित्र सुखदेव भट्ट ने सांप को जंगल में ले जाकर के छोड़ दिया. सांप को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई. सांप इतना लंबा था कि उसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. सर्प मित्र सुखदेव भट्ट ने बताया कि खेत में काम कर रहे लोगों ने सांप निकालने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे जहां सांप की तलाश की गई जहां करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 9 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ सांप को रेस्क्यू किया गया.
घोड़े से भी तेज दौड़ने की रखता है क्षमताभट्ट ने बताया कि बरसात के टाइम यह सांप का काफ़ी मात्रा में निकलते हैं. पुष्कर में 2 दिन से रिमझिम बरसात हो रही है इस वजह से यह सांप अपने बिल से बाहर निकला था. यह सांप घोड़े से भी तेज दौड़ने की क्षमता रखता है इसलिए इसे घोड़ा पछाड़ सांप कहा जाता है. यह जहरीला नहीं होता, लेकिन दहशत के कारण अनहोनी भी हो सकती है.
सुखदेव भट्ट वन्य जीव और पर्यावरण को बचाने के लिए 500 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दे चुके हैं. सुखदेव भट्ट ने बताया कि वह 12 साल की उम्र से ही वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण में जुटे हैं. वे अब तक लगभग 35 हजार से अधिक जहरीले सांप को बचा चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान के सबसे वजनदार रॉक पाइथन यानि अजगर सांप को पकड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है. भट्ट ने आगे बताया कि उन्होंने कोबरा टीम गठित कर नि:स्वार्थ भावना से वन्य जीव और पर्यावरण को बचाने के लिए राजस्थान के लगभग 500 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
घोड़े को भी पछाड़ देता है यह सांप, पुष्कर में दिखा 9 फीट लंबा घोड़ा पछाड़