मॉक ड्रिल के लिए पूरे शहर में रहेगा 15 मिनट ब्लैक आउट और बजेगा सायरन, उदयपुर में है ये तैयारी

Last Updated:May 06, 2025, 23:07 IST
mock drill on 7th may: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए सरकार और सेना अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में हमलों के हालातों से निपटने के लिए…..X

सायरन बजते ही ब्लैक आउट:
उदयपुर: केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को उदयपुर सहित पूरे राजस्थान में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इस ड्रिल का उद्देश्य प्रशासनिक और आपदा प्रबंधन तंत्र की तैयारियों को परखना है. इसके लिए जिले भर में व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. रात्रि में सायरन बजने के साथ ही शहर में 15 मिनट के ब्लैक आउट का अभ्यास किया जाएगा. इसके लिए लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है.
आम लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान शांतिपूर्वक सहयोग करें और घबराएं नहीं. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए से सभी जिलों के अधिकारियों से चर्चा करते हुए मॉक ड्रिल की रूपरेखा साझा की और निर्देश दिया कि इसमें सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें. उदयपुर से संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल सहित वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए.
वीसी के बाद जिला स्तरीय बैठक में मॉक ड्रिल के संचालन, विभागीय समन्वय और नागरिक सहयोग के लिए रूपरेखा तय की गई. कलक्टर मेहता ने बताया कि यह मॉक ड्रिल संभावित हवाई हमले की स्थिति में चेतावनी, बचाव और राहत कार्यों के पूर्वाभ्यास के रूप में की जाएगी. इसमें सिविल डिफेंस, अग्निशमन, होमगार्ड, एसडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, बीएसएनएल सहित सभी आवश्यक सेवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
ब्लैक आउट के दौरान आमजन से अपील की गई है कि वे 15 मिनट तक अपने घरों, दुकानों और संस्थानों की बिजली बंद रखें. वैकल्पिक विद्युत स्रोत जैसे जनरेटर, इन्वर्टर आदि भी बंद रखें. चिकित्सा सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है ताकि आपात चिकित्सा में कोई व्यवधान न आए. संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाएं और अभ्यास के दौरान समन्वय सुनिश्चित किया जाए.
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें. इसके साथ ही प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई है. यह मॉक ड्रिल न केवल प्रशासन की तत्परता को परखेगी, बल्कि नागरिकों को भी आपदा के समय सतर्क और जागरूक रहने का व्यवहार सिखाएगी.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
मॉक ड्रिल के लिए उदयपुर में रहेगा 15 मिनट ब्लैक आउट और बजेगा सायरन



