गुजरात भाजपा ट्रेनिंग कैंप पर राजस्थान की राजनीति गरमाई: सीएम भजनलाल का जवाब

Last Updated:May 06, 2025, 10:14 IST
Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने अशोक गहलोत के बयान को खारिज करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वह कह रहे हैं कि हम घूमने आए हैं, जबकि हम यहां राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा लेने और जनसेवा क…और पढ़ें
राजस्थान में बीजेपी के ट्रेनिंग कैंप पर उठा सवाल.
हाइलाइट्स
सीएम भजनलाल ने अशोक गहलोत के बयान को खारिज किया.भजनलाल ने गहलोत को मानसिक संतुलन खोने का आरोप लगाया.सचिन पायलट पर नरम, अशोक गहलोत पर गरम दिखे भजनलाल.
जयपुरः गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के ट्रेनिंग कैंप पर राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है. क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के सभी सांसद और विधायक गुजरात में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे हुए हैं, जिसका उद्देश्य पार्टी जनप्रतिनिधियों को सुशासन, नीति और संगठनात्मक सोच का प्रशिक्षण देना है. लेकिन इसपर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने तीखा हमला बोला है, जिसपर सीएम भजनलाल ने जबरदस्त पलटवार किया है. हालांकि सचिन पायलट ने भी भजनलाल सरकार पर सूबे में विकास को लेकर सवाल किया था. लेकिन सचिन पायलट पर सीएम भजनलाल नरम तो अशोक गहलोत पर गरम नजर आए.
‘मानसिक संतुलन खो बैठे हैं’सीएम भजनलाल ने अशोक गहलोत के बयान को खारिज करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वह कह रहे हैं कि हम घूमने आए हैं, जबकि हम यहां राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा लेने और जनसेवा की दिशा में मार्गदर्शन लेने आए हैं. सीएम ने कहा कि यह वही भूमि है, जहां से सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. अशोक गहलोत को सलाह देते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि अगर अपने देश के महान नेताओं के विचारों को आत्मसात किया होता, तो आपकी राजनीतिक स्थिति आज यह नहीं होती. आपकी मानसिकता ही आपको डुबो रही है.
क्या कहा था अशोक गहलोत नेसीएम अशोक गहलोत ने कहा था, ‘भाजपा द्वारा हमारी सरकार गिराने का षड़यंत्र करने पर विधायकों को एकजुट रखने के लिए कुछ दिन होटल में रहना पड़ा, जिससे भाजपा का कोई प्रलोभन काम न करे. अंततः भाजपा के धनबल की हार हुई तथा सत्य की विजय हुई और हमारी सरकार चलती रही. लेकिन यह बेहद आश्चर्यजनक है कि आज से अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार और भाजपा विधायक दल सहित गुजरात में आलीशान टैंटनुमा रिजॉर्ट में ट्रेनिंग लेने के लिए जा रहा है. ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब सरकार बने डेढ़ साल हो जाने के बाद ट्रेनिंग दिया जा रहा है.’
गुजरात में ट्रेनिंग कैंप होने पर उठाए सवालइसके अलावा उन्होंने कहा, ‘इस प्रशिक्षण में ऐसा क्या होगा, जो राजस्थान में नहीं किया जा सकता? जब हमारी सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय आयोजन जी-20 की बैठक जयपुर, उदयपुर आदि शहरों में हुई थीं तो भाजपा के मुख्यमंत्री और विधायकों का ट्रेनिंग के लिए राजस्थान के बाहर करवाने की नौबत क्यों आई?
homerajasthan
सचिन पायलट पर नरम, अशोक गहलोत पर गरम, सीएम का कांग्रेस के ‘जादूगर’ पर पलटवार