Gehlot Gave Indications To Reduce VAT, Decision In Cabinet Meeting – गहलोत ने दिए वैट कम करने के संकेत, 16 को कैबिनेट की बैठक में फैसला !

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर से वैट कम करने के संकेत दिए है। गहलोत ने 16 नवंबर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर से वैट कम करने के संकेत दिए है। गहलोत ने 16 नवंबर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। माना जा रहा हैं कि कैबिनेट की बैठक में कुछ हद तक वैट घटाने का फैसला किया जा सकता है। सीएम गहलोत ने पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि हम परसों कैबिनेट और मंत्रिपरिषद में बैठकर विचार-विमर्श करेंगे। जो भी संभव हो सकेगा उस बारे में फैसला करेंगे। कांग्रेस की ओर से आज जयपुर में जनजागरण अभियान की शुरूआत कर पैदल मार्च किया गया था।
राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर प्रतिस्पर्धा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस से कहा कि अलग-अलग राज्यों ने अलग-अलग वैट के रेट्स में कमी करके दाम घटाएं हैं। जिससे राज्यों के बीच भी असमानता हो गई है। पड़ोसी राज्यों और राजस्थान ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी अंतर आ गया है। बीजेपी अनावश्यक रूप से हम पर आरोप लगाती है कि राज्य सरकार वैट के रेट कम क्यों नहीं कर रही है। लेकिन हमारी मांग हर आदमी नहीं समझ पा रहा है। गहलोत ने कहा कि जब तक लोग गहराई में नहीं जाएंगे, हमारी मांग नहीं समझ पाएंगे। हमारी मांग है कि केन्द्र जो भी टैक्स कम करेगा उसके अनुपात में राज्य का भी टैक्स अपने आप कम हो जाएगा। गहलोत ने आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने में केन्द्र सरकार की नीति बहुत खराब रही है। हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार एक्साइज में 10 से 15 रुपए और कम करे। इससे राजस्थान में 3500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू का नुकसान होगा, वो जनहित में हमें मंजूर है। लेकिन जनता की जेब खाली होना बंद होना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज महंगाई और केंद्र सरकार के खिलाफ जनजागरण अभियान की शुरूआत की है। इसमें जनता को बताएंगे कि मोदी सरकार महंगाई घटाने का वादा करके देश में आई थी। लेकिन महंगाई को कम नहीं कर सकी और उल्टे ज्यादा कर दी। नहीं पाई। गरीब का जीना मुश्किल हो गया है। हम लोगों को जागृत करेंगे और एक दिन मोदी सरकार को जाना पड़ेगा।