अस्पताल में लगी अलर्ट की घंटी! लू से बचाने के लिए प्रशासन की नई रणनीति

Last Updated:May 07, 2025, 17:17 IST
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने भिवाड़ी अस्पताल का निरीक्षण कर लू और मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कूलिंग वार्ड, दवाएं, जल व्यवस्था और जनजागरूकता अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन के …और पढ़ें
जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा
हाइलाइट्स
जिला कलेक्टर ने भिवाड़ी अस्पताल का निरीक्षण किया.लू से बचाव के लिए कूलिंग वार्ड और दवाएं उपलब्ध.जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए.
अलवर- खैरथल-तिजारा जिले में भीषण गर्मी और लू जैसी मौसमी बीमारियों की आशंका को देखते हुए मंगलवार को जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने भिवाड़ी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान बीड़ा भिवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य अधिकारी और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे.
हीट स्ट्रोक से निपटने की तैयारियों का लिया जायजाजिला कलेक्टर ने अस्पताल में लू से प्रभावित मरीजों के लिए बनाई गई विशेष व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कूलिंग वार्ड, दवाओं की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था और इमरजेंसी वार्ड की तत्परता की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए.
मरीजों से संवाद, स्वास्थ्य सेवाओं की ली फीडबैकनिरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल स्टाफ के व्यवहार, चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और साफ-सफाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों को बेहतर सेवा देने पर जोर दिया और स्टाफ को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.
प्रचार-प्रसार से आमजन को करें जागरूककलेक्टर ने निर्देश दिए कि लू से बचाव के लिए पोस्टर, बैनर और सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए. साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस, ग्लूकोज और आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें.
आपात स्थिति के लिए स्टाफ पूरी तरह रहे तैयारउन्होंने इमरजेंसी वार्ड को पूर्ण रूप से सतर्क रखने और स्टाफ को प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में सतर्कता और संवेदनशीलता से कार्य करना बेहद आवश्यक है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
Location :
Alwar,Rajasthan
homerajasthan
अस्पताल में लगी अलर्ट की घंटी! लू से बचाने के लिए प्रशासन की नई रणनीति