ms dhoni snatched victory from kkr। धोनी ने केकेआर के मुंह से छीनी जीत, बाहर होने की कगार पर रहाणे एंड कंपनी

Last Updated:May 07, 2025, 23:19 IST
रहाणे की उम्दा पारी के बाद आंद्रे रसेल की तेजतर्रार पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में सीएसके की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रन बनाए जबकि डेब्यूटेंट उर्विल पटेल ने 11 …और पढ़ें
सीएसके ने केकेआर को हराकर 12 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की.
हाइलाइट्स
सीएसके की 12 मैचों में यह तीसरी जीत है केकेआर की 12 मैचों में छठी हार है डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रन बनाए
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे. उसके 2 विकेट हाथ में थे. इसके बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रसेल के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सीएसके की जीत सुनिश्चित कर दी. बाकी का काम अंशुल कंबोज ने किया. जब सीएसके को एक रन की जरूरत थी तब कंबोज ने चौका जड़कर सीएसके को 12 मैचों में तीसरी जीत दिलाई जबकि केकेआर की यह पांचवीं हार है. कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई है.
केकेआर की ओर से रखे गए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने 2 गेंद बाकी रहते 8 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. सीएसके की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली जबकि शिवम दूबे ने 45 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 19 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर की ओर से तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट चटकाए.
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को भंवर में छोड़कर चले गए हिटमैन
कप्तानी के 4 दावेदार… रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कैप्टन, 25 साल का बल्लेबाज पीट रहा दरवाजा
इससे पहले, कप्तान अजिंक्य रहाणे की उम्दा पारी के बाद आंद्रे रसेल की तेजतर्रार पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए. रहाणे ने 33 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 48 रन की पारी खेलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. वहीं रसेल ने 21 गेंद में तीन छक्कों और चार चौकों से 38 रन बनाकर अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा किया. मनीष पांडे ने भी 28 गेंद में एक छक्के और एक चौके से नाबाद 36 रन बनाए. सुपरकिंग्स की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए.
रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और सुनील नारायण (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई जिससे नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 67 रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज (11) ने खलील अहमद की मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा. उन्होंने अंशुल कंबोज (38 रन पर एक विकेट) पर छक्का मारा लेकिन एक गेंद बाद नूर अहमद को कैच देकर पवेलियन लौट गए. रहाणे और नारायण ने इसके बाद तेजी से रन बटोरे। रहाणे ने कंबोज पर चौके से खाता खोलने के बाद खलील पर भी दो चौके मारे. नारायण ने रविचंद्रन अश्विन का स्वागत दो चौकों और एक छक्के के साथ किया और पांचवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने अगले ओवर में कंबोज की लगातार गेंद पर छक्का और चौका मारा.
नूर ने नारायाण को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराके खतरनाक लग रही इस साझेदारी को तोड़ा. अंगकृष रघुवंशी (01) भी इसी ओवर में धोनी को कैच दे बैठे जिससे नाइट राइडर्स का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन हो गया. रहाणे ने रविंद्र जडेजा (34 रन पर एक विकेट) पर छक्का जड़ा लेकिन इसी स्पिनर की गेंद पर डेवोन कॉनवे को कैच दे बैठे. सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया जबकि नाइट राइडर्स के बल्लेबाज बाउंड्री लगाने में नाकाम रहे. नाइट राइडर्स के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ. रसेल ने बढ़ते दबाव के बीच 15वें ओवर में जडेजा की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के साथ रन गति में इजाफा किया और फिर अगले ओवर में मथीशा पथिराना की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा.
रसेल ने नूर के अगले ओवर में भी चौका और छक्का मारा लेकिन अंतिम गेंद पर हवा में लहराकर डेवाल्ड ब्रेविस को कैच दे बैठे. मनीष पांडे ने पथिराना पर छक्का जड़कर हाथ खोले जबकि रिंकू सिंह ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका मारा. रिंकू हालांकि नूर का चौथा शिकार बने जब उन्होंने आयुष म्हात्रे को कैच थमाया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
6 गेंद पर चाहिए थे 8 रन, 2 विकेट थे बाकी, फिर धोनी ने दिखाई ताकत