28 शहरों में सिर्फ सायरन की गूंज, हर तरफ थम गई रफ्तार, 10 मिनट रहा अंधेरा-blackout in 28 cities of rajasthan mock drill conducted in the evening

Last Updated:May 07, 2025, 23:04 IST
Mock Drill In Rajasthan: राजस्थान के 28 शहरों में शाम के वक्त सायरन की गूंज सुनाई दी. हर तरफ वाहनों की रफ्तार थम गई. साथ ही रात में ब्लैकआउट के लिए अलग-अलग इलाकों में समय तय किया गया. इस दौरान लगभग 10 मिनट तक अ…और पढ़ें
राजस्थान में ब्लैकआउट.
हाइलाइट्स
28 शहरों में शाम 4 बजे सायरन की गूंज सुनाई दी.जयपुर, दौसा, उदयपुर समेत अन्य शहरों में मॉकड्रिल किया गया.रात के वक्त कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया.
रिपोर्टः हीरा लाल सेन
जयपुरः राजस्थान के 28 शहरों में शाम 4 बजे सायरन की गूंज सुनाई दी. जिसके बाद सड़कें थम गईं. घरों, बाजारों और अन्य जगहों पर होने वाला शोर शांत हो गया. भारत-पाक तनाव के बीच प्रदेश के 28 शहरों में मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान जयपुर में भी शाम के वक्त पुलिस, एबुलेंस, अग्निशमन विभाग समेत अन्य विभागों ने मॉकड्रिल में हिस्सा लिया. शहरवासियों ने भी इसमें प्रशासन का सहयोग किया.
भारत – पाक तनाव के बीच नागरिक सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोटपूतली-बहरोड़ जिला और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में रात के वक्त ब्लैकआउट किया गया. यह ब्लैकआउट रात 8:30 बजे से 8:45 बजे तक प्रभावी रहा, जिसमें आमजन ने प्रशासन की अपील पर अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की बिजली बंद रखकर भागीदारी निभाई. ब्लैकआउट का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों और हवाई हमले जैसी संभावनाओं में सावधानी और प्रतिक्रिया के प्रति जागरूक करना था.
डूंगरपुर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आया. शाम को शहर के नया बस स्टैंड पर ब्लास्ट की मॉक ड्रिल के बार रात को ब्लैक आउट का अभ्यास किया गया. राज्य सरकार की ओर से डूंगरपुर जिले में रात 9.15 से 9.30 तक का समय दिया गया था, जिसके तहत कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन शहर की फतेहगढ़ी पहाड़ी पर पहुंचे. कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में फतेहगढ़ी पर लगे आपातकालीन सायरन को बजाया गया, जिसके बजने के बाद ही शहर में चारों तरफ अंधेरा छा गया.
दौसा में मंगलवार रात 9 बजे से 9:15 बजे तक ब्लैकआउट किया गया, जिसमें आम जनता ने स्वेच्छा से भागीदारी निभाई. इस दौरान दौसा रेलवे स्टेशन सहित जिले भर में अंधेरा छा गया. स्टेशन पर मौजूद डबल डेकर ट्रेन को भी कुछ देर के लिए रोका गया, जिससे यात्री भी इस विशेष पहल का साक्षी बने. ब्लैकआउट के दौरान पूरे जिले में सायरन बजे और जिला प्रशासन सतर्क नजर आया. जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा स्वयं सड़कों पर उतरे और लोगों से अपील की कि वे अपनी बिजली, वाहनों की लाइट और घरों की खिड़कियां बंद करें.
लेकसिटी उदयपुर में भी रात 8 बजकर 45 मिनिट पर जिला कलक्ट्रेट सहित शहर में 10 जगहों से एक साथ सायरन बजाया गया. जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल की मौजूदगी में सायरन बजाया गया. सायरन बजने के साथ ही शहर में लोगों ने स्वेच्छिक लाइट बंद कर दी तो वहीं, सड़कों पर चल रहे वाहन भी जहां थे वहीं रुक गए.
Location :
Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
28 शहरों में सिर्फ सायरन की गूंज, हर तरफ थम गई रफ्तार, 10 मिनट रहा अंधेरा



