Udaipur to Experience Blackout Tonight 8:45 to 9:00 PM

Last Updated:May 07, 2025, 15:15 IST
उदयपुर में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. जब सायरन की आवाज सुनाई दे, तो सभी नागरिक तुरंत अपने-अपने घरों की लाइट्स और रौशनी के अन्य उपकरणों को बंद कर दें.
ब्लैक आउट
हाइलाइट्स
उदयपुर में आज रात 8:45 से 9 बजे तक ब्लैकआउट होगा.कलेक्टर ने नागरिकों से ड्रिल में भाग लेने की अपील की.आपातकालीन सेवाएं ब्लैकआउट के दौरान चालू रहेंगी.
उदयपुर:- केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत, आज बुधवार को प्रदेशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का आयोजन किया जाएगा. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में नागरिक और प्रशासन की तत्परता की जांच करना है. इसके तहत उदयपुर जिले में आज रात 8:45 बजे से 9:00 बजे तक कुल 15 मिनट का ब्लैकआउट रहेगा. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस संदर्भ में सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लें.
उन्होंने कहा कि जब सायरन की आवाज सुनाई दे, तो सभी नागरिक तुरंत अपने-अपने घरों की लाइट्स और रौशनी के अन्य उपकरणों को बंद कर दें. इसके अलावा, अगर किसी के पास वाहन है, तो उसे भी सड़क पर चलने से रोककर उसकी लाइट्स बंद कर दें. कलेक्टर ने कहा कि यह 15 मिनट का ब्लैकआउट किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से हैं.
मॉक ड्रिल का ये है उद्देश्यब्लैकआउट के दौरान शहरभर में अंधेरा रहेगा और इस दौरान आपातकालीन सेवाओं, जैसे अस्पताल, पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं बिना रूकावट के कार्य करती रहेंगी. कलेक्टर ने कहा कि यह मॉक ड्रिल नागरिकों को यह संदेश देने के लिए आयोजित की जा रही है कि संकट की घड़ी में कैसे सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके. उदयपुर प्रशासन ने नागरिकों से इस ड्रिल को गंभीरता से लेने और निर्धारित समय के दौरान सहयोग देने की अपील की है.
कलेक्टर ने लोगों से की ये अपीलइस ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या अव्यवस्था से बचने के लिए कलेक्टर ने सभी से संयम रखने की भी अपील की है. साथ ही प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जरूरी सेवाओं और आपातकालीन कार्यों में कोई रुकावट न आए, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को तैयार किया गया है.
जिला कलेक्टर ने यह भी कहा कि यह ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जाती है, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की और प्रशासन की दक्षता का परीक्षण किया जा सके. सभी नागरिकों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील करते हुए उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास से न केवल जनजागरूकता बढ़ेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि किसी भी प्रकार के संकट में जनता पूरी तरह से तैयार हो.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
उदयपुर में आज रात इतने बजे होगा ब्लैकआउट, मॉक ड्रिल में इन बातों का रखें ख्याल