IPL 2025 Playoffs scenario : CSK ने KKR को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका दिया.

Last Updated:May 08, 2025, 01:17 IST
IPL 2025 Playoffs scenario : चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मुकाबले में हराया. धोनी ने आखिरी ओवर में पहली बॉल पर छक्का लगाकर टीम की जीत पक्की कर दी थी चौथी गेंद पर अंशुल कंबोज चौका जमाकर म…और पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद कोलकाता के प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
हाइलाइट्स
CSK ने KKR को रोमांचक मुकाबले में हराया.KKR के प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका.कोलकाता के दो मैच बाकी हैं.
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बुधवार (7 मई) को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रोमांचक मुकाबले में हराया. लगातार तीन मैच जीत कर आ रही इस टीम को हार से बड़ा झटका लगा. चेन्नई ने कोलकाता के प्लेऑफ का समीकरण बिगाड़ दिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे के 48 रन की बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था. CSK ने महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी ओवर में छक्का लगाकर 180 रनों को दो गेंद रहते ही हासिल कर लिया.
कोलकाता के खिलाफ चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और महज 127 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रन की आतिशी पारी खेल मैच में टीम को वापसी कराई. शिवम दुबे की 45 रन की पारी ने कोलकाता की हाथ से मुकाबला छीन लिया. आखिरी ओवर में टीम को 8 रन की जरूरत थी और पहली बॉल पर ही महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगा दिया. चौथी बॉल पर चौका लगाकर अंशुल कंबोज ने मैच खत्म कर दिया.
केकेआर के प्लेऑफ का समीकरणइस हार से मौजूदा चैंपियंस KKR के टॉप-4 में जगह बनाने की उम्मीदें बेहद मुश्किल हो गई है. KKR के अब 12 मैचों में 11 अंक हैं और ग्रुप स्टेज में केवल दो मैच बचे हैं. अघर टीम सारे मैच भी जीत लेता है तो वो ज्यादा से ज्यादा 15 अंक तक पहुंच सकता है. दो जीत भी क्वालीफिकेशन की गारंटी नहीं देंगी. जीत के बाद टीम को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस (MI) पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ के खिलाफ अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाएं. इसके अलावा उन्हें उम्मीद करनी होगी कि DC की टीम PBKS और GT के खिलाफ बड़े अंतर से हारे और फिर 15 मई को MI को भी हराएं.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
चेन्नई से हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई कोलकाता या उम्मीदें बाकी