Pahalgam Terror Attack Latest Update: अभी और भी बुरा समय आने वाला है, महबूबा मुफ्ती ने क्यों कहा ऐसा?

Last Updated:May 08, 2025, 02:38 IST
Mehbooba Mufti News: महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद कहा कि प्रतिशोध का अंत नहीं होने से असहाय लोग असहनीय कीमत चुकाते हैं. एलओसी पर हमले में 13 लोग मारे गए और 57 घायल हुए.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो)
श्रीनगर. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जब बदले का कोई अंत नहीं होता है तो बेजुबान और असहाय लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है. महबूबा की यह टिप्पणी जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के मद्देनजर आई है.
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पहलगाम में हुए भयावह हमले के बाद, मुझे लगा कि मैंने त्रासदी की गहराई देख ली है. लेकिन आज जब मैंने भारत-पाकिस्तान तनाव की गोलीबारी में मारे गए मासूम बच्चों की भयावह तस्वीरें देखीं, तो मुझे एहसास हुआ कि अभी और भी बुरा समय आने वाला है.”
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जब प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, तो बेजुबान और असहाय लोग असहनीय कीमत चुकाते हैं – उनका छीन लिया गया भविष्य, एक ऐसा घाव है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.”
बुधवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने कई वर्षों में सबसे भीषण गोलाबारी की और मोर्टार दागे, जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक सहित कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि 57 घायल हो गए.
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
homenation
अभी और भी बुरा समय आने वाला है, महबूबा मुफ्ती ने क्यों कहा ऐसा?