Rajasthan Weather Report: राजस्थान वालो हो जाएं सावधान! 15 जिलों में बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

जयपुर. राजस्थान में लगातार बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पिछले कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में गर्मी से राहत है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से आधी और बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. बुधवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई जिलों बादल छाए रहे. इसके अलावा कई कई जिलों में मौसम सामान्य रहा इसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.
इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के डूंगला उपखंड क्षेत्र में दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई. दोपहर से शुरू हुई बारिश के साथ तेज हवाएं, अंधड़ और ओले भी गिरे. गेहूं के दाने के आकार जैसे छोटे-छोटे ओलों ने इलाके में हलचल मचा दी. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
सागवाड़ा में हुई सबसे अधिक बारिश
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा सागवाड़ा (डूंगरपुर) में 121 मिमी. दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर व बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का ये रहा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 30.3 डिग्री, अलवर 34.6 डिग्री, जयपुर में 32.5 डिग्री, सीकर में 32.0 डिग्री, कोटा में 31.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री, जैसलमेर में 36.4 डिग्री, जोधपुर में 29.7 डिग्री, बीकानेर में 35.2 डिग्री, चूरू में 35.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 36.2 डिग्री और माउंट आबू में 34.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 22.2 डिग्री, अलवर में 20.4 डिग्री, जयपुर में 24.6 डिग्री, सीकर में 20.5 डिग्री, कोटा में 22.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.4 डिग्री, बाड़मेर 21.8 डिग्री, जैसलमेर में 24.3 डिग्री, जोधपुर में 21.5 डिग्री, बीकानेर में 24.5 डिग्री, चूरू में 24.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.4 डिग्री और माउंट आबू में 16.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तामपानन्यूनतम तापमानजयपुर32.524.6बाड़मेर36.421.8जैसलमेर36.424.3बीकानेर35.224.5श्री गंगानगर36.224.4
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी (50-60 Kmph) बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी (40-50Kmph) का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके बाद आंधी-बारिश की गतिविधियों में 12-13 मई से कमी होने तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा राज्य में आगामी 5-6 दिन हीटवेव का अलर्ट नहीं है.