Rohit Sharma retirement: भारी दबाव में थे रोहित, इज्जत बचाने के लिए संन्यास, फैसले की इनसाइड स्टोरी

Last Updated:May 08, 2025, 07:36 IST
Rohit Sharma retirement: टी-20 फॉर्मेट के बाद अब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. मगर वह वनडे में भारत की कप्तानी जारी रखेंगे. 38 साल के रोहित के नाम 67 टेस्ट में 4301 रन दर्ज हैं.
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने अचानक नहीं लिया संन्यासइंग्लैंड दौरे से पहले रोहित के संन्यास के मायनेसिलेक्टर्स का भरोसा खो चुके थे भारतीय कप्तान
नई दिल्ली: आखिरकार वही हुआ, जिसका अंदाजा चार महीने पहले ही लगाया जा चुका था. सात मई की रात रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हिटमैन अब कभी सफेद कपड़ों में भारत के लिए नहीं खेलेंगे. कुछ लोगों के लिए ये फैसला हैरानी भरा हो सकता है, लेकिन जो क्रिकेट को करीब से फॉलो करते हैं, उन्हें इसमें कुछ भी अचानक नहीं लगा होगा.
सूत्रों की माने तो रोहित शर्मा को इस बात का आभास हो चुका था कि उनके दिन अब लद चुके हैं. वह टीम मैनेजमेंट का भरोसा खो चुके हैं. सिलेक्टर्स उनसे परे देखना शुरू कर चुके हैं. रोहित को बता दिया गया था कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में संन्यास लेने के अलावा उनके सामने कोई दूसरा विकल्प ही नहीं था.
अंपायर पर भड़के थे आशीष नेहरा, BCCI ने दी सजा, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस पर भी जुर्माना
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया से बीते दिनों रोहित शर्मा के भविष्य पर सवाल पूछा गया था. पूछा गया था कि क्या उन्हें इंग्लैंड दौरे पर सिलेक्ट किया जाएगा. टीम के कप्तान के लिए ऐसे सवाल पर बोर्ड के सचिव को एकटूक कहना था कि उनका नाम तो स्क्वॉड में सबसे ऊपर होगा. मगर सैकिया ने जवाब दिया कि इसका फैसला सिलेक्टर्स करेंगे. सैकिया के जवाब से ही साफ हो चुका था कि ‘ऑल इज नॉट वैल’
T20 Mumbai League Auction: आयुष म्हात्रे पर लगी बड़ी बोली, IPL के बीच 17 साल के लड़के को सूर्या की टीम ने खरीदा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म के लिए बुरी तरह संघर्ष कर रहे थे. रोहित ने 2024-25 सीजन के दौरान आठ मैच में सिर्फ 164 रन बनाए थे. पांचवें और आखिरी टेस्ट से तो खुद को ड्रॉप भी कर लिया था. यहां तक कहा गया कि वह संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन तब उन्होंने खुद सामने आकर इसे अफवाह करार दिया था. मगर इस बार खुद ही अचानक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने जूते टांग दिए.
टैक्स बचाने के लिए NRI बनने वालों, भारतीय क्रिकेट तुम्हारी जागीर नहीं, बिना नाम लिए गावस्कर पर भड़के गौतम गंभीर
भारत का इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रमपहला टेस्ट: 20-24 जून – हेडिंग्ले, लीड्सदूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघमतीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई – लॉर्ड्स, लंदनचौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरपांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त – द किआ ओवल, लंदन
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
भारी दबाव में थे रोहित, बाहर आ चुकी थी बात! इज्जत बचाने के लिए लिया संन्यास