Yrkkh: बच्चे के नाम पर अरमान ने बिना पूछे लिया फैसला, चारू-अभीर ने की शादी की प्लानिंग

नई दिल्ली : ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai) के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत होती है जब अरमान कावेरी को रोकता हैं कि वो रुही को नार्मल मिठाई न दें. रुही इसका विरोध करती है और याद दिलाती है कि उन्होंने बचपन से यही मिठाइयां खाई हैं. लेकिन अरमान जोर देकर कहता है कि उनके बच्चे को सिर्फ बेस्ट ही मिलेगा, इसलिए उसने खास मिठाइयां मंगवाई हैं. आर्यन बताता है कि ये मिठाइयां हेल्दी हैं और फिर सभी लोग रुही को वही मिठाइयां खिलाते हैं.
धीरे-धीरे रुही असहज महसूस करने लगती है. ये माहौल कीयारा, अभिर और चारू के लिए भी अजीब हो जाता है.
अभिरा की गैरहाजिरी
अरमान इधर-उधर देखता है, अभिरा की तलाश में. रुही उसे झूठ बोल देती है कि अभिरा किसी क्लाइंट से मिलने गई है, ताकि अरमान और नाराज न हो. अरमान सवाल करता है- क्या इस फैमिली मूमेंट से ज्यादा कुछ जरूरी हो सकता है?
रुही मन ही मन दुआ करती है कि अभिरा जल्दी लौटे. सौभाग्य से वो आ जाती है. रुही तुरंत उससे कहती है कि वह अरमान से बात करे. अरमान उसे टोकता है लेकिन कहता है कि बाद में बात करेंगे.
बच्चे के नाम पर मतभेद
अरमान अचानक सबको चौंकाते हुए कहता है कि उसने बच्चे के लिए नाम पहले ही सोच लिया है. अभिरा हैरान रह जाती है.अरमान सभी को नाम सुझाने का आमंत्रण देता है, लेकिन अभिरा खुद को इस खास पल से कटा हुआ महसूस करती है.
वो कहती है कि रुही को कुछ दिन गोयनका हाउस भेजा जाए, लेकिन अरमान इस बात से मना कर देता है. अभिरा रुही को भरोसा दिलाती है कि वो अरमान से फिर बात करेगी.
चारू और अभिर के रिश्ते पर कैफे में बड़ा खुलासा
एक रेस्टोरेंट में काजल को चारू और कृष बुलाते हैं. संजय, कृष का पक्ष लेते हैं और कृष बड़ा खुलासा करता है- चारू और अभीर शादी के बारे में सोच रहे हैं. काजल हैरान रह जाती है. फिर अभीर गोयनका परिवार को लेकर वहां पहुँचता है रिश्ते की बात करने. लेकिन मनीष इस रिश्ते के खिलाफ होते हैं और कावेरी के फैसले का सपोर्ट करते हैं.
अभिरा और अरमान के बीच उलझने
घर लौटकर अभिरा अरमान से सवाल करती है कि बच्चे के नाम पर उसे क्यों शामिल नहीं किया गया. अरमान सफाई देता है कि उसने पहले उससे सुझाव मांगे थे. लेकिन अभिरा याद दिलाती है कि तब उसे सिर्फ मेहमान की तरह ट्रीट किया गया था. वो पूछती है कि अगर उसे कोई नाम पसंद न आया तो क्या होगा? अरमान कहता है कि वो प्राइवेटली पूछने वाला था.
अभिरा चुपचाप उम्मीद करती है कि बच्चे के जन्म के बाद वो पुराना अरमान वापस आएगा. दूसरी ओर, अरमान को लगता है कि वो सब सही तरीके से संभाल रहा है.
अरमान की असफल कोशिश
रुही चुपचाप घर से निकलने की कोशिश करती है, लेकिन अरमान उसे पकड़ लेता है. फिर भी वो गोयनका हाउस पहुंच जाती है. वहां मनीष सुझाव देता है कि बच्चा पैदा होने तक रुही उनके साथ ही रहे.
बाद में, अरमान गोयनका हाउस जाता है और रुही से वापसी की गुहार लगाता है, लेकिन वो मना कर देती है.