India Pakistan Border : बॉर्डर इंटेलीजेंस के खाली पड़े पदों पर की तैनाती, चप्पे-चप्पे की हो रही कड़ी निगरानी

Last Updated:May 08, 2025, 16:15 IST
India Pakistan Border News : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए बॉर्डर इलाके के जिलों में रिक्त पड़े इंटेलीजेंस के पदों को भर दिया गया है। इन कर्मचारियों को तत्काल जॉइन करने के लिए कहा गया है.
भारत पाक बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बीएसएफ के जवान हर पल मुस्तैद हैं.
हाइलाइट्स
भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई.69 रिक्त पदों पर तत्काल तैनाती दी गई.सुरक्षा एजेंसियां हर समय सतर्क हैं.
जैसलमेर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक से भारत पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले सहित अन्य जिलों में सुरक्षा एंजेसियां अलर्ट मोड पर हैं. बॉर्डर पर सुरक्षा से जुड़े तमाम मुद्दों पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा रहा है. बाड़मेर और जैसलमेर सहित बॉर्डर इलाके के जिलों में पिछले कई बरसों से रिक्त पड़े बॉर्डर इंटेलीजेस के पदों को भी अब तत्काल प्रभाव से भर दिया गया है.
इंटलिजेंस डीआईजी डॉ. राजीव पचार ने एक आदेश जारी करके राज्य की बीआई पोस्टों के रिक्त पद भर दिए हैं. लंबे समय से खाली पड़े इन पदों पर कर्मचारियों को तैनातगी दे दी गई है. जानकारी के अनुसार इसके तहत कुल 69 पदों को भरा गया है. इनमें निरीक्षक से लेकर कांस्टबेल तक के पद शामिल हैं. इन पदों पर जिनको तैनाती दी गई है उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल जॉइन करें.
हर समय पाकिस्तान की गतिविधि पर पैनी निगाहें रखी जा रही हैबॉर्डर पर बीएसएफ और सीआईडी तथा बीआई सहित तमाम सुरक्षा एंजेसियां सतर्क है. हर समय पाकिस्तान की गतिविधि पर पैनी निगाहें रखी जा रही है. पश्चिमी राजस्थान में स्थित भारत-पाक बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां दिन रात पेट्रोलिंग की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था इस कदर पुख्ता की गई है कि सैन्य बल हर पल चौकस हैं. आलाधिकारी लगातार चैक पोस्टों के दौर कर रहे हैं. फोर्स को निर्देशित किया जा रहा है.
पूरा इलाका सामरिक महत्व वाला हैराजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर जैसलमेर और बाड़मेर के अलावा बीकानेर और श्रीगंगानगर जिला भी स्थित है. ये चारों जिले बीएसएफ और अन्य सैन्य एजेंसियों के बड़े ठिकाने हैं. वहीं इन जिलों के पास स्थित जोधपुर भी बड़ा सैन्य ठिकाना है. लिहाजा यह पूरा इलाका सामरिक महत्व वाला है. पाकिस्तान से युद्ध के माहौल यह इलाका ज्यादा प्रभावित होता है. इसलिए यहां की पल-पल की गतविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
homerajasthan
भारत पाकिस्तान बॉर्डर अपडेट, इंटेलीजेंस के खाली पड़े पदों पर की तैनाती