Entertainment
वो गाना, जिसे मिले 100 करोड़ व्यूज, 5 साल बाद भी है सुपरहिट

ये गाना किसी और का नहीं सपना चौधरी का ही है जिन्होंने कई टॉप के हरियाणवी गाने दिए हैं. मगर सपना का सबसे सुपरहिट गाना है चटक मटक. इस गाने को यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने की धूम आज भी कम नहीं हुई है. सपना चौधरी के इस हरियाणवी सॉन्ग चटक मटक के कंपोजर गुलशन म्यूजिक हैं, जबकि इसके लिरिक्स बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं. ये गाना 2020 में आया था लेकिन 5 साल बाद भी ये गाना हिट है.