Rajasthan
राजस्थान का नागौर धर्मस्थली के साथ कर्मस्थली के नाम से भी जाना जाता, यहां से निकलते हैं सीमा पर तैनात होने वाले जवान

02

रक्षक डिफेंस एकेडमी नागौर में डिफेंस सेवाओं में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा विकल्प है. यह एकेडमी NDA, CDS, AFCAT, और सेना भर्ती, GD, Clerk आदि की संपूर्ण तैयारी करवाता है. रक्षक डिफेंस एकेडमी में नियमित रूप से फिजिकल ट्रेनिंग, लिखित परीक्षा की तैयारी और इंटरव्यू प्रैक्टिस कराई जाती है. यहां की पढ़ाई का तरीका व्यवहारिक होता है. विद्यार्थियों की व्यक्तिगत जरूरतों पर भी ध्यान दिया जाता है.



