पान खाने को तरसेगा पाकिस्तान, अब नहीं होगा निर्यात… भरतपुर के किसानों ने किया ऐलान

Last Updated:May 09, 2025, 11:52 IST
Paan export to Pakistan stopped: कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. अब इसका असर राजस्थान के भरतपुर जिले में भी …और पढ़ें
यहां के किसानों ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया है कि वे अब अपनी पान की मशहूर फसल पाकिस्तान को निर्यात नहीं करेंगे. गांव-गांव में बैठकें कर यह फैसला लिया गया है कि जब तक पाकिस्तान की सरज़मीं से आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं होता, तब तक भरतपुर के किसान किसी भी प्रकार का व्यापारिक संबंध पाकिस्तान से नहीं रखेंगे.
यह पान भरतपुर की एक प्रमुख कृषि उपज है, जिसकी मांग देश के अलावा विदेशों, खासकर पाकिस्तान में भी है. लेकिन अब किसानों ने राष्ट्रहित में इसे रोकने का निर्णय लेकर एक बड़ा संदेश दिया है. किसानों का मानना है कि जब हमारे देश के जवान और नागरिक सीमा पर जान गंवा रहे हैं.
तब व्यापारिक लाभ के लिए ऐसे देश से संबंध रखना उचित नहीं है, जो आतंकवाद को पनाह देता है. किसानों के इस निर्णय को देशभर से सराहना मिल रही है. लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक फसल का बहिष्कार नहीं है. यह देशप्रेम और आत्मसम्मान की भावना से भरा एक सशक्त कदम है.
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार भी पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए सख्त कदम उठा चुकी है, जिसमें सिंधु जल संधि को समाप्त करने का फैसला शामिल है. इससे पाकिस्तान में जल संकट और गहरा हो गया है.
भरतपुर के किसानों का यह फैसला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. इसे आतंकवाद के खिलाफ जनभागीदारी का प्रतीक माना जा रहा है. यह कदम न सिर्फ किसानों की देशभक्ति को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आतंकवाद के खिलाफ देश का हर नागरिक एकजुट है.
homerajasthan
पान खाने को तरसेगा पाकिस्तान, अब नहीं होगा निर्यात…भरतपुर के किसानों का ऐलान