Indo-Pak War: उदयपुर के मंदिरों में सेना के लिए प्रार्थना, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, आतंकवाद के अंत की आस

Last Updated:May 10, 2025, 14:48 IST
Indo-Pak War: सांसद मन्नालाल रावत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पहलगांव में हुए कायराना हमले की हम घोर निंदा करते हैं. भारत सरकार और सेना को पूरे देश का समर्थन प्राप्त है और हमें गर्व है कि हमारे वीर जव…और पढ़ेंX
भारत के सैनिकों के लिए प्राथना
हाइलाइट्स
उदयपुर के 63 मंदिरों में आयोजित की गई महाआरतीसैनिकों की सुरक्षा और सफलता के लिए की गई प्रार्थनासांसद मन्नालाल रावत ने की पहलगांव हमले की निंदा
उदयपुर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच उदयपुर शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. भारतीय सेना की सफलता और सैनिकों की सुरक्षा की कामना को लेकर शहर के 63 मंदिरों में एक साथ महाआरती आयोजित की गई. यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी शहर इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में किया गया.
हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठउदयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में दीप प्रज्वलन के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिए आरती में भाग लिया और सेना के पराक्रम के लिए प्रार्थना की.
सेना की रणनीतिक कार्रवाई का समर्थन शहर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता प्रसिद्ध बोहरा गणेश मंदिर में एकत्रित हुए, जहां सांसद मन्नालाल रावत, वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, पूर्व महापौर पारस सिंघवी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे. सभी ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के जज्बे को सलाम किया और सेना की रणनीतिक कार्रवाई का समर्थन जताया.
इस्लामाबाद में भी लहराएगा तिरंगाइस अवसर पर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा, ‘भारतीय सेना हर मोर्चे पर सक्षम है और देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. यदि पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए तो हमारी सेना इस बार इस्लामाबाद में भी तिरंगा लहराने से पीछे नहीं हटेगी.
सीमा पर पूरी निष्ठा से तैनात हैं वीर जवान सांसद मन्नालाल रावत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पहलगांव में हुए कायराना हमले की हम घोर निंदा करते हैं. भारत सरकार और सेना को पूरे देश का समर्थन प्राप्त है और हमें गर्व है कि हमारे वीर जवान सीमा पर पूरी निष्ठा से तैनात हैं.
आतंकवाद के खात्मे और देश में शांति का लिया संकल्प इस आयोजन में शामिल हजारों लोगों ने आतंकवाद के खात्मे और देश में शांति की स्थापना के लिए संकल्प लिया. 63 मंदिरों में एक साथ हुए इस आयोजन ने उदयपुर की देशभक्ति और एकजुटता का परिचय दिया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
सीमा पर तनाव के बीच उदयपुर में सैनिकों के लिए 63 मंदिरों में हुई महाआरती