Lockdown like situation in Jodhpur markets closed till further orders

Last Updated:May 10, 2025, 15:06 IST
जोधपुर में भारत-पाक तनाव के चलते रेड अलर्ट जारी, सभी बाजार बंद. पुलिस गश्त, सामूहिक आयोजनों पर पाबंदी. नागरिकों को सतर्क रहने और ब्लैकआउट नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.X
लोग राशन और पेट्रोल का स्टॉक करने के लिए लगी भीड़
हाइलाइट्स
जोधपुर में रेड अलर्ट, सभी बाजार बंद.लोग राशन और पेट्रोल का स्टॉक कर रहे हैं.सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस गश्त जारी.
जोधपुर:- राजस्थान के जोधपुर जिले में अगले आदेश तक सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं. लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. एक साथ ग्रुप में निकलने पर रोक लगाई गई है. अभी इसी वक्त से जिले में होने वाले सभी सामूहिक आयोजन या समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है. मुख्य चौराहों से लेकर हर गली में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं. पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज रूकने का नाम नहीं ले रही है.
माइक से लगातार सतर्क को लेकर अनाउंस किया जा रहा है. जिले में ये हालात ‘लॉकडाउन’ जैसे हैं, शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के सभी बाजारों में दुकानें बंद करवाई जा रही है. व्यापार संगठनों ने भी अपने सदस्यों से दुकानें बंद रखने की अपील की है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जोधपुर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइनेंजिला प्रशासन के इस फैसले के बाद पेट्रोल-पंप पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं. लोग राशन और सब्जियां खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. जिले में ‘लॉकडाउन’ जैसे हालात कब तक रहेंगे, इसके बारे में पता नहीं है. इसीलिए सभी लोग घर में जरूरी सामान का स्टॉक कर रहे हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में उन्हें या उनके परिजनो को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
कलेक्टर के इस आदेश के बाद शहर के मुख्य बाजार बंद होने लगे हैं. पुलिस की गाड़ियां इस आदेश की मुनादी करवा रही हैं. इधर, बाड़मेर कलेक्टर ने भी लोगों से बाड़मेर की यात्रा डालने का संदेश जारी किया है. जिला कलक्टर एवं नियंत्रक (नागरिक सुरक्षा) गौरव अग्रवाल की ओर से जारी एडवाइजरी में नागरिकों से कहा गया है कि वे सतर्क रहें. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करें.
हवाई हमले की स्थिति में रिस्पॉन्सनागरिकों को दिन और रात, किसी भी समय संभावित एयर रेड/ इनकमिंग प्रोजेक्टाइल परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. प्रशासन की ओर से सायरन बजाने एवं सूचित करने पर पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षित स्थान पर शरण लें. क्लीयरेंस की सूचना आने तक वहीं रहे.
ब्लैकआउट के नियमप्रशासन द्वारा सूचित करने पर पूर्ण ब्लैक आउट की पालना सुनिश्चित करें. साथ ही वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सूर्यास्त के उपरांत कम से कम एवं अतिआवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले. घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सभी रोशनियां बुझा दें. उन्हें ढंक दें, ताकि कोई भी प्रकाश बाहर न जाए. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक कदम है.
जनसंचार के माध्यम से जागरूकताआम नागरिकों को व्हाट्सएप संदेशों, सार्वजनिक उद्घोषणों और अन्य संचार माध्यमों के द्वारा समय-समय पर आवश्यक सूचना दी जाएगी. कृपया इन संदेशों को गंभीरता से लें और दूसरों तक भी पहुंचाए. सामान्य परिस्थितियों में भी जहां तक संभव हो, कृपया अपने घरों में रहें. सुरक्षित रहें. अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं. किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन से बचा जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
जोधपुर में ‘लॉकडाउन’ जैसे हालात, बाजार अगले आदेश तक बंद, अब ऐसी स्थिति