शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे मेहमान, तालाब में उतर गए नहाने, डूबने 3 की मौत, मच गया कोहराम

Last Updated:May 10, 2025, 16:52 IST
Karauli Latest News : करौली जिले के टोडाभीम में आज तालाब में डूब जाने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. ये लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाय…और पढ़ें
पुलिस ने शवों को नदौती अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
हाइलाइट्स
शादी में आए 3 लोग तालाब में डूबे, मौतमहिला और दो बच्चों की मौत, शादी में कोहरामसोनिया हरिजन बची, अस्पताल में भर्ती
करौली. करौली जिले के टोडाभीम में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां तालाब में डूबने से एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें एक महिला, एक बच्ची और एक बच्चा शामिल है. ये लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. हादसे की सूचना मिलते ही शादी के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों के शवों को नादौती अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. परिजनों के आने पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. एक ही कुनबे के तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम पसर गया.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा आज दोपहर में हुआ. टोडाभीम में तालाब में डूब जाने से काजल हरिजन, रानी हरिजन निवासी चंडीगढ़ और गप्पू हरिजन निवासी रौसी की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य महिला सोनिया हरिजन भी डूबते-डूबते बची है. उसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वह भी फिलहाल सदमे में है.
रौसी गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थेपुलिस के मुताबिक सोनिया हरिजन को पहले नादौती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंगापुर रेफर किया है. हादसे के शिकार हुए ये सभी लोग रौसी गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. उसके बाद आज नहाने के लिए तालाब में उतर गए. लेकिन किसी को तैरना नहीं आता था. तालाब में पानी ज्यादा होने के कारण वे उसमें डूब गए.
ग्रामीण पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थीहादसे का पता चलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे और सभी को बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी. इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. ग्रामीणों की सूचना पर गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीना और नादौती थानाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात का जायजा लिया. उसके बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Karauli,Karauli,Rajasthan
homerajasthan
शादी में शामिल होने के लिए आए थे मेहमान, नहाने के लिए उतर गए तालाब में, 3 डूबे