GI Products: सीकर के प्याज और कैर को मिलेगा GI टैग, बढ़ेगी लोकल उत्पादों की पहचान, बाजार में बढ़ेगा दाम

Last Updated:May 10, 2025, 17:17 IST
GI Tag: सीकर के प्याज और कैर को अब वैश्विक पहचान मिलने वाली है. यहां के प्याज और कैर की कीमत डिमांड राजस्थानी नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में है. केर और प्याज की खेती करने वाले किसानों को क्षेत्र की फसलों का ब…और पढ़ें
GI टैग मिलने से फसल को अलग से पहचान मिलेगी
हाइलाइट्स
सीकर के प्याज और कैर को मिलेगा GI टैगकृषि विभाग के प्रयास से किसानों को मिलेगा बेहतर भावप्रदेश स्तरीय कमेटी करेगी विशिष्ट फसलों की पहचान
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के प्याज और कैर को अब अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने वाली है. यहां के प्याज और कैर की कीमत डिमांड राजस्थानी नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में है. केर और प्याज की खेती करने वाले किसानों को क्षेत्र की फसलों का बेहतर भाव दिलवाने के लिए कृषि विभाग के स्तर पर प्रयास किए जाएंगे. इसके बाद प्रदेश व जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी की अनुशंषा के बाद हुए निर्णय के आधार पर सीकर जिले के कैर, मीठे प्याज, सांगरी, खिंपोली, लोहार्गल की कैरी जैसी फसलों को जीआई टैग में शामिल किया जाएगा.
फसल को मिलेगी अलग से पहचान पराम्परागत ओर विशिष्ट क्षेत्र में होने वाली इन फसलों को जीआई टैग मिलने से संबंधित फसल को अलग से पहचान मिलेगी. वहीं देश-विदेश में निर्यात होने पर संबंधित किसानों को बेहतर भाव मिलने लगते हैं. जिससे जिले के हजारों किसानों को फायदा होगा. टैग मिलने के बाद चयनित फसलों की मांग बढ़ जाएगी वहीं किसानों को फसलों को कम भाव में नहीं बेचना पड़ेगा. प्रदेश में अब तक प्रदेश में केवल सोजत की मेहंदी को ही टैग मिला हुआ है.
बनी प्रदेश स्तरीय कमेटी एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत विशिष्ट फसलों को जीआई टैग दिलाने के लिए कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, राजस्थान राज्य बीज निगम, राजस्थान राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था और कृषि विश्वविद्यालयों के साथ एक उच्च स्तरीय अन्तर विभागीय कमेटी बनाई गई है. ये कमेटी कृषि के विशिष्ट उत्पादों की लिस्ट तैयार कर उन्हें जी.आई. टैग दिलाने के लिए प्रयास करेगी.
ये हैं सदस्य कमेटी में बतौर सदस्य निदेशक जैविक प्रमाणीकरण संस्था, राज्य बीज निगम, कृषि निदेशक, उद्यान आयुक्तालय, कृषि विपणन विभाग जयपुर को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. सीकर जिला स्तर पर संयुक्त निदेशक कृषि विपणन को नोडल अधिकारी व संयुक्त निदेशक कृषि, उद्यान, सचिव कृषि उपज मंडी, एनजीओ व प्रगतिशील किसानों के समूह को कमेटी सदस्य नियुक्त किया गया है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homerajasthan
सीकर के प्याज और कैर को मिलेगा GI टैग