If you send ex-servicemen to Pakistan, they can go to Lahore and drink tea

Last Updated:May 10, 2025, 16:46 IST
Dausa News: पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात के एयरबेस पर हमला किया है.X
दौसा में पूर्व सैनिक एकत्रित
दौसा. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं, इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमला किया है. इस सबके बीच अब दौसा में भी पूर्व सैनिक आगे आए हैं और उन्होंने कहा है कि अगर हमें सेना में जाकर वापस सेवा करने का मौका मिलेगा तो हम तैयार है. हम आतंकवादियों का सफाई करते हुए लाहौर में जाकर चाय पी सकते हैं.
पूर्व कैप्टन लालचंद मीणा ने आज दौसा में कहा कि ‘ओ सुन ले पाकिस्तान अगर समय रहते नहीं मानेगा तो हम सेना में शामिल होकर लाहौर में जाकर चाय पियेंगे और पूरे पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे.’ जिस हिसाब से आतंकवादियों पर भारत कार्रवाई कर रहा है उसमें तेजी लानी चाहिए और तेजी से आतंकवादियों पर हमला करना चाहिए. भारत को पाकिस्तान पर जोरदार हमला कर पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देना चाहिए. पीओके हमारा है पीओके हम लेकर रहेंगे यह सुन ले पाकिस्तान. जब से हिंदुस्तान से पाकिस्तान अलग हुआ है तभी से यह गंदी हरकत कर रहा है.
घिनौनी हरकत कर रहा पाकिस्तानदौसा में आज शहीद स्थल पर पूर्व सैनिक ने कहा कि हमारा देश हिंदुस्तान शांतिप्रिय देश है और हमेशा शांति चाहता रहा है. लेकिन जब से पाकिस्तान बना है तब से सन 1947 से लेकर अब तक पाकिस्तान इतनी घिनौनी हरकत की है लेकिन हमारा हिंदुस्तान माफ करता रहा है. सारा संसार जानता है किसकी गलती है और आज पाकिस्तान के साथ एक भी देश लड़ाई के लिए तैयार नहीं है. किसी भी देश की हिम्मत नहीं है और उसका साथ दे दे.
पाकिस्तान इतनी गंदी हरकत कर रहा है जो पर्यटकों को मार रहा है. पहलगाम में जो हरकत उसने की है ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए. पाकिस्तान में लोगों के पास खाने को दाना नहीं है और वह लड़ने के लिए हिंदुस्तान में आ रहा है अभी तो लड़ाई घोषित नहीं हुई है अगर लड़ाई होती है तो पाकिस्तान को तहस-नहस कर दिया जाएगा और किसी को नहीं छोड़ा जाएगा और पूरे पर कब्जा कर लिया जाएगा.
दौसा जिला कलेक्टर ने आमजन से की अपीलदौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी खेत खाली स्थान या कहीं भी बमनुमा ड्रोन या हथियार जैसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसके पास नहीं जाना है उसे नहीं छूना है, ऐसी संदिग्ध वस्तु दिखने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दें. संदिग्ध वस्तुओं से दूरी बनाए रखें उनकी फोटो न खींची, उनका वीडियो भी न बनाएं. ऐसे में सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए हैं जिन पर किसी भी प्रकार की सूचना दे सकते हैं. पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 01427-220333,230333 वहीं सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के नंबर 01427-224 903 जारी किए गए हैं.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Dausa,Dausa,Rajasthan
homerajasthan
‘ओ सुन ले पाकिस्तान, लाहौर में आकर पीएंगे चाय, पूर्व सैनिकों का हल्ला बोल