शादी के 6 दिन बाद बाइक पर जा रहा था कपल, अचानक काल बनकर आई बोलेरो, एक साथ उड़ा दिया दोनों को…मौत

Last Updated:May 11, 2025, 13:27 IST
Banswara Accident News : बांसवाड़ा में हुए एक सड़क हादसे ने दो गांवों को रूला डाला. यहां खमेरा थाना इलाके में सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत गई. इस दंपति की शादी महज 6 दिन पहले ही …और पढ़ें
हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए.
हाइलाइट्स
नवविवाहित दंपति समेत तीन की सड़क हादसे में मौतबोलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीनों की मौतपुलिस ने बोलेरो और बाइक को जब्त किया
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां के खमेरा थाना इलाके में एक बोलेरो ने बाइक को चपेट में लिया. इससे बाइक सवार नवविवाहित दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. तीसरा शख्स नई नवेली दुल्हन का भाई था. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और पति और पत्नी के गांव में मातम पसर गया. दंपति की शादी महज 6 दिन पहले हुई थी. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार यह हादसा खमेरा थाना इलाके के नाडा तोड़ घाटी में शनिवार देर रात हुआ था. उस समय बाइक पर पर एक नवविवाहित जोड़ा सुनील (22) और अंजू (21) जा रहे थे. उनके साथ अंजू का भाई कन्हैयालाल (14) भी था. उसी दौरान तेज गति से जा रही एक बोलेरो ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीनों लोग दूर-दूर जा गिरे. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीनों ने इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दियाहादसे की सूचना मिलते ही खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के वहां से उठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचना दी. वहां इलाज के दौरान रविवार को सुबह तीनों की मौत हो गई. तीनों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों बदहवास हो गए. नवदंपति की मौत की सूचना पाकर गांव के कई अन्य लोग भी वहां पहुंचे.
मुडासेल से खेरड़ी पाड़ा जा रहे थेबताया जा रहा है कि ये तीनों लोग मुडासेल से खेरड़ी पाड़ा जा रहे थे. पुलिस ने बोलेरो और बाइक को जब्त कर लिया है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद उनको उनके परिजनों को सौंपा जाएगा. मृतक सुनील के पिता भगवानलाल ने खमेरा थाना में हादसे की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. ग्रामीण मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Banswara,Banswara,Rajasthan
homerajasthan
शादी के 6 दिन बाद बाइक पर जा रहा था कपल, अचानक काल बनकर आई बोलेरो और…



