राजस्थान में बसों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब इन जवानों के पास, सरकार ने लिया निर्णय

Last Updated:May 10, 2025, 13:26 IST
राजस्थान रोडवेज ने सुरक्षा और संचालन सुधारने के लिए 1500 सिविल डिफेंस कर्मियों को हायर किया है. सीकर में 35 जवान बस संचालन में तैनात किए जाएंगे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और ब्रेकडाउन की समस्या कम होगी.
रोडवेज बसों का संचालन सिविल डिफेंस के जवानों द्वारा किया जाएगा
हाइलाइट्स
राजस्थान रोडवेज ने 1500 सिविल डिफेंस कर्मियों को हायर किया.सीकर में 35 सिविल डिफेंस जवान बस संचालन में तैनात होंगे.यात्रियों की सुरक्षा और बस संचालन में सुधार होगा.
राहुल मनोहर/सीकर- राजस्थान में अब सिविल डिफेंस के जवानों को रोडवेज बसों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इससे रोडवेज सेवा की सुरक्षा और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर लगाम लगेगा. इसके लिए 1500 सिविल डिफेंस के जवान हायर किए गए हैं, जिनमें से 35 जवान सीकर में तैनात किए जाएंगे.
सिविल डिफेंस जवानों के जिम्मे बस संचालनरोडवेज बसों के संचालन में सिविल डिफेंस के जवानों का योगदान महत्वपूर्ण होगा. इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि रोडवेज में होने वाली छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं पर भी काबू पाया जा सकेगा. रोडवेज प्रबंधन ने 1500 जवानों को हायर किया है, और सीकर में 35 जवानों को तैनात किया जाएगा.
यात्रियों की सुरक्षा में होगा सुधाररोडवेज में सिविल डिफेंस की टीम के शामिल होने से यात्रियों की सुरक्षा में सुधार होगा. साथ ही, बसों के संचालन में होने वाली बार-बार ब्रेकडाउन की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा. सिविल डिफेंस के जवानों के साथ, रोडवेज सेवा में नियमितता और बेहतर कार्यकुशलता सुनिश्चित होगी, जिससे यात्रियों का विश्वास बढ़ेगा.
सीकर डिपो में 35 जवानों की तैनातीसीकर रोडवेज डिपो में 35 सिविल डिफेंस कर्मियों को हायर करने की तैयारी है. इसके लिए जिला प्रशासन से मंजूरी मिल चुकी है और इन जवानों को रोडवेज परिचालक का लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद, ये जवान रोडवेज बसों के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे.
सिविल डिफेंस का सहयोगसिविल डिफेंस कर्मियों का सहयोग रोडवेज की सेवा को अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनाएगा. इससे स्टाफ की कमी की समस्या भी हल होगी और रोडवेज बसों के संचालन में नियमितता आएगी. साथ ही, यह व्यवस्था यात्रियों के लिए भरोसेमंद सेवा सुनिश्चित करेगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान में बसों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब इन जवानों के पास, सरकार ने लिया