Earthquake Today: new zealand earthquake magnitude 7 hit south island- न्यूजीलैंड में सुबह-सुबह हिली धरती, जोरदार भूकंप के झटकों से सहमे लोग

Last Updated:March 25, 2025, 08:40 IST
Earthquake Today: न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप के पश्चिमी तट पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 33 किमी थी. स्थानीय समयानुसार यह दोपहर 2:43 बजे महसूस हुआ. पिछले 24 घंटों में देश में 8 भूकंप आए, जिनमें सबसे…और पढ़ें
न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके लगे हैं.
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड में 7.0 तीव्रता का भूकंप आयाभूकंप की गहराई 33 किमी थीपिछले 24 घंटों में 8 भूकंप आए
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप के पश्चिमी तट के पास मंगलवार को भूकंप के झटके लगे. भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक 2:43 PM पर आया. यह एक शक्तिशाली भूकंप है, जिसकी तीव्रता 6.8 थी. यह जानकारी संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने दी है. भूकंप की गहराई 33 किमी रही. जियोनेट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में न्यूजीलैंड के अलग-अलग इलाकों में 8 भूकंप आए हैं. नेपियर में मंगलवार सुबह पहला भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.7 थी, जिसे बेहद कमजोर बताया गया.
वेलिंगटन के उत्तर-पूर्व में सुबह 3:43 बजे 3.5 की तीव्रता का झटका लगा. स्नेरेस द्वीप के उत्तर-पश्चिम में 6.8 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसे मध्यम श्रेणी में रखा गया. 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन फिलहाल कोई बड़ी तबाही की सूचना नहीं मिली है. झटके पूरे न्यूजीलैंड में महसूस किए गए. भूकंप शुरू में 7.0 तीव्रता का दर्ज किया गया था.
रिंग ऑफ फायर पर है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है, जहां भूकंपीय गतिविधियां और ज्वालामुखी विस्फोट आम हैं. रिंग ऑफ फायर 40,000 किमी की एक लंबी पट्टी है, जो दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे से लेकर, उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी तट, बेरिंग जलडमरूमध्य, जापान से होते हुए न्यूजीलैंड तक फैली है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल 14,000 से ज्यादा भूकंप आते हैं, जिनमें से केवल 20 की तीव्रता 5.0 से अधिक होती है. यह क्षेत्र इंडो-ऑस्ट्रेलियाई और प्रशांत प्लेटों के टकराव के कारण भूकंपों के लिए संवेदनशील है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और आपदा प्रबंधन टीमों ने काम शुरू कर दिया है.
न्यूजीलैंड की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने क्षेत्र के लोगों को ‘मजबूत और असामान्य धाराओं’ के जोखिम के कारण आसपास के तटीय क्षेत्रों में जाने से बचने की चेतावनी दी है. होनोलुलु स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 07:46 IST
homeworld
न्यूजीलैंड में जोरदार तरीके से हिली धरती, भूकंप के झटकों से सहमे लोग



