बांग्लादेश में आतंकी हमलों की आशंका, सेना प्रमुख ने जारी किया अलर्ट

Last Updated:March 25, 2025, 06:42 IST
Bangladesh News: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद से हालात अस्थिर हैं. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मां ने आतंकी हमलों की आशंका जताई है. इसके साथ ही उन्होंने देश में बढ़ते चरमपंथ को लेकर भी ब…और पढ़ें
बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज़-ज़मां ने अगले महीने देश में आतंकी हमलों की आशंका जताते हुए अलर्ट बढ़ाने का निर्देश दिया है.
हाइलाइट्स
बांग्लादेश में आतंकी हमलों की आशंका, सेना प्रमुख ने अलर्ट जारी किया.बांग्लादेश में हालात अस्थिर, अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े.आर्मी चीफ ने बांग्लादेश में बढ़ते चरमपंथ को लेकर भी चिंता व्यक्त की.
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस को सरकार की कमान मिलने के बाद से हालात अब तक सामान्य नहीं हुए हैं. भारत के पड़ोसी देश से आए दिन कुछ न कुछ चिंताजनक खबरें आती रहती हैं. पहले वहां शेख हसीना के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाना बनाया गया. फिर भारत विरोधी भावनाएं भड़काई गईं. अब वहां के सेना प्रमुख को एक नया डर सताने लगा है. डर आतंकी हमलों का… बांग्लादेश आर्मी चीफ जनरल वकार-उज़-ज़मां ने अगले महीने देश में संभावित आतंकी हमलों की आशंका जताते हुए अलर्ट बढ़ाने का निर्देश दिया है.
जनरल वकार ने ढाका में सीनियर आर्मी कमांडरों से बातचीत के दौरान संकेत दिए कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है, जिसके अनुसार अगले सप्ताह आतंकी हमला हो सकता है. उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि अमेरिकी सीनेटरों के साथ हुई बैठक में बांग्लादेश में बढ़ते चरमपंथ को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी.
अशांति और कानून-व्यवस्था पर चिंतासेना प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश में हाल के दिनों में बढ़ते सांप्रदायिक हमलों और अल्पसंख्यकों पर हमलों के कई मामले सामने आए हैं. अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद से देश में अस्थिरता बढ़ी है.
जनरल वकार ने बांग्लादेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘हालांकि अपराध दर पिछले वर्षों के समान बनी हुई है, लेकिन कुछ स्पष्ट घटनाएं लोगों में डर का माहौल बना रही हैं. हमें इन अपराधों को रोकने और नियंत्रित करने की जरूरत है. जब भी कार्रवाई करें, तो वह निर्णायक होनी चाहिए.’
हालांकि बांग्लादेश के तमाम विरोधी रुख के बावजूद भारत अब तक दोस्ती का हाथ बढ़ाए हैं. यहां से 11,500 टन उसना चावल चटगांव बंदरगाह पहुंचा है. बांग्लादेश सरकार ने भारत से नौ पैकेजों के तहत कुल 4,50,000 टन उसने चावल के आयात के लिए अनुबंध किया है. अब तक 2,85,769 टन चावल बांग्लादेश में पहुंच चुका है, जबकि शेष खेप चरणबद्ध तरीके से भेजी जाएगी.
Saad Omar
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंFirst Published :
March 25, 2025, 06:32 IST
homeworld
बांग्लादेश को किस बात का डर? आर्मी चीफ ने चेताया, कहीं युनूस पर मुसीबत तो नहीं