Miracle of Ayurveda: Incurable sciatica disease, cured in just two months!

Last Updated:May 12, 2025, 16:24 IST
सुरेश कुमार साहू साइटिका से पीड़ित थे, डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी. उन्होंने आयुर्वेद अपनाया और नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा के उपचार से दो महीने में स्वस्थ हो गए.X
आयुर्वेद में साइटिका रोग इलाज
कोरबा: आधुनिक जीवनशैली में साइटिका एक आम समस्या बन गई है, जिससे पीड़ित लोग असहनीय दर्द से परेशान रहते हैं. कई मामलों में मरीज सर्जरी कराने को भी मजबूर हो जाते हैं. रूमगरा, बाल्को के रहने वाले युवक सुरेश कुमार साहू भी इसी दर्द से जूझ रहे थे और डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दे दी थी.
सुरेश कुमार बताते हैं कि वे लंबे समय से साइटिका से पीड़ित थे. उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि चलना-फिरना, उठना-बैठना तक मुश्किल हो गया था. उन्होंने कई डॉक्टरों से परामर्श किया, जिन्होंने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी. ऑपरेशन के डर से सुरेश कुमार साहू ने आखिरकार आयुर्वेद पर भरोसा करने का फैसला किया.
दवाई के साथ परहेज भी जरूरीनिराश होकर सुरेश कुमार साहू, निहारिका स्थित आयुर्वेद औषधालय पहुंचे, जहां नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने उनकी त्रिविध परीक्षा कर नाड़ी का परीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने आयुर्वेदिक दवाएं नियम और परहेज बताए. सुरेश ने डॉक्टर के निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन किया, और फिर चमत्कार हो गया.
सिर्फ दो महीने में, सुरेश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. वह अब दर्द से पूरी तरह राहत पा चुके हैं और चलने-फिरने के साथ-साथ दौड़ने जैसे काम भी आसानी से कर पा रहे हैं. सुरेश के लिए आयुर्वेद का यह उपचार किसी चमत्कार से कम नहीं है. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही थी, वहीं वे केवल परहेज और नियमों का पालन करके ही दो महीने में पूरी तरह ठीक हो गए.
यह भी पढ़ें- नशे में डायल किया 100 नंबर और दे डाली जोधपुर उड़ाने की धमकी, सलाखों के पीछे पहुंचा युवक, वजह जान चौंक गए लोग
आयुर्वेद में गंभीर बीमारियों का सफल इलाजउनका कहना है कि उन्हें आयुर्वेद पर पूरा विश्वास हो गया है और अब वे दूसरों को भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाने की सलाह देते हैं. उनका अनुभव यह साबित करता है कि आयुर्वेद में गंभीर बीमारियों का सफल इलाज संभव है. यह उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो साइटिका जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं और ऑपरेशन से डर रहे हैं. उन्होंने चिकित्सक नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा को धन्यवाद दिया.
नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि यह चमत्कार आयुर्वेद का है. आयुर्वेद संपूर्ण जगत के प्राणियों के लिए है, जो ऋषियों और आचार्यों की देन है, जो शाश्वत, नित्य, विशुद्ध और निरापद है. उन्होंने कहा कि वह उस ऋषि परंपरा के संवाहक होने पर गर्व करते हैं. यह घटना आयुर्वेद चिकित्सा की प्रभावशीलता को दर्शाती है और यह साबित करती है कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धतियों में गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है. आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास तेजी से बढ़ रहा है, और इस तरह की सफलताएं इसे और भी मजबूती प्रदान करती हैं.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Korba,Korba,Chhattisgarh
homelifestyle
आयुर्वेद का चमत्कार: लाइलाज साइटिका रोग मात्र दो महीने में हो गया ठीक!
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.