Rajasthan

Rudraksh won 12th Arts class scored 97.8 percent in cbsc exam

Last Updated:May 13, 2025, 15:57 IST

दिन के 24 घण्टों में 13 घण्टे अपनी पढ़ाई पर देने वाली रुद्राक्षी चौधरी ने सीबीएसई की बाहरवीं की परीक्षा में कला वर्ग में बाड़मेर जिले में टॉप किया है. वह बताती हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी एकाग्रता और लगातार अध…और पढ़ेंX
कला
कला वर्ग में टॉपर रुद्राक्षी

हाइलाइट्स

रुद्राक्षी ने 12वीं कला वर्ग में 97.80% अंक हासिल किए.रुद्राक्षी ने बिना कोचिंग के 13 घंटे पढ़ाई कर सफलता पाई.रुद्राक्षी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

बाड़मेर:- कहते हैं कि किसी मंजिल के लिए जी जान से की गई मेहनत कभी व्यर्थ नही जाती है. यही वजह है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में रुद्राक्षी चौधरी के आज चर्चे हैं. दिन के 24 घण्टों में 13 घण्टे अपनी पढ़ाई पर देने वाली रुद्राक्षी चौधरी ने सीबीएसई की बाहरवीं की परीक्षा में कला वर्ग में बाड़मेर जिले में टॉप किया है.

केंद्रीय विद्यालय जालीपा की छात्रा रुद्राक्षी चौधरी के माता और पिता दोनों शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं. रुद्राक्षी चौधरी की मां लक्ष्मी चौधरी श्री मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ कन्या महाविद्यालय में कॉलेज लेक्चरर हैं. वहीं इनके पिता रवि कुमार स्कूल लेक्चरर हैं. रुद्राक्षी चौधरी ने कभी कोई कोचिंग या ट्यूशन नहीं किया. वह बताती हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी एकाग्रता और लगातार अध्ययन है.

इतने प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया टॉपरुद्राक्षी ने अंग्रेजी में 97, हिंदी में 97, राजनीतिक विज्ञान में 97, इतिहास में 98 और भूगोल में 100 नम्बर हासिल किए हैं. केंद्रीय विद्यालय जालीपा के प्रिंसिपल किसनाराम सेंवर का कहना है कि रुद्राक्षी ने 12वीं कला वर्ग में 97.80 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. रुद्राक्षी के मुताबिक किसी भी सफलता के पीछे निरंतर अभ्यास जरूरी है. वह बताती हैं कि कभी भी रट्टा मारने से सफलता नहीं मिलती है. सफलता के लिए विषय को समझना बहुत जरूरी है.

घर में लगा बधाईयों का तातारुद्राक्षी ने 10वीं में भी 97.60 फीसदी अंक हासिल किए थे. अब 12वीं कला वर्ग में भी रुद्राक्षी ने 97.80 फीसदी अंक के साथ सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. रुद्राक्षी की इस सफलता के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस सफलता के बाद रुद्राक्षी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड आधिकारिक रूप से कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Barmer,Rajasthan

homecareer

12वीं कला वर्ग में रुद्राक्षी ने मारी बाजी, सीबीएसई एग्जाम में किया जिला टॉप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj