Entertainment

28 अवॉर्ड जीतने वाली वो फिल्म, जिसकी 40 दिनों में कम्प्लीट हुई थी शूटिंग, 100 लड़कियों में से चुनी गई थी हीरोइन

Last Updated:May 14, 2025, 04:02 IST

Unforgettable Movie: आज हम आपको ऐसी शानदर हिंदी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. सिर्फ 40 दिनों में फिल्म की शूटिंग हो गई थी और रिलीज के बाद 28 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच…और पढ़ेंdum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana, dum laga ke haisha box office collection, dum laga ke haisha awards, दम लगा के हईशा फिल्म, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स

<strong>नई दिल्ली.</strong> कुछ फिल्मों की कहानियां ऐसी होती हैं, जो सीधे दिल में उतर जाती हैं. ऐसी ही एक मूवी आज से 10 पहले आई थी, जिसने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था. कमाल की बात है कि 100 लड़कियों का ऑडिशन लेकर हीरोइन को चुना गया था. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘दम लगा के हईशा’.

dum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana, dum laga ke haisha box office collection, dum laga ke haisha awards, दम लगा के हईशा फिल्म, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स

‘दम लगा के हईशा’ रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर लीड किरदारों में नजर आए थे. शीबा चड्ढा, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और श्रीकांत वर्मा जैसे सितारे भी मूवी का हिस्सा थे. इस फिल्म पर ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया था. (फोटो साभार: IMDb)

dum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana, dum laga ke haisha box office collection, dum laga ke haisha awards, दम लगा के हईशा फिल्म, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स

इसकी कहानी हरिद्वार में रहने वाले पढ़ाई में कमजोर, कैसेट की दुकान चलाने वाले लड़के प्रेम की है, जिसकी शादी संध्या नाम की पढ़ी लिखी लड़की से हो जाती है, लेकिन उसका वजन बहुत ज्यादा होता है. (फोटो साभार: IMDb)

dum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana, dum laga ke haisha box office collection, dum laga ke haisha awards, दम लगा के हईशा फिल्म, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स

संध्या टीचर बनना चाहती है, जबकि प्रेम अपने आत्मविश्वास की कमी और संध्या की शारीरिक बनावट को लेकर हमेशा परेशान रहता है. धीरे-धीरे दोनों के बीच की दूरियां बढ़ने लगती हैं. आखिर में प्रेम को एहसास होता है कि असली सुंदरता शरीर में नहीं, बल्कि आत्मा में होती है. (फोटो साभार: IMDb)

dum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana, dum laga ke haisha box office collection, dum laga ke haisha awards, दम लगा के हईशा फिल्म, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ की स्क्रिप्ट साल 2007 में तैयार हो गई थी, लेकिन इसे बनकर रिलीज होने में 8 साल का वक्त लगा था. आईएमडीबी के मुताबिक, मूवी के लिए 100 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था, उनमें से भूमि पेडनेकर चुनी गई थीं. (फोटो साभार: IMDb)

dum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana, dum laga ke haisha box office collection, dum laga ke haisha awards, दम लगा के हईशा फिल्म, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स

भूमि पेडनेकर को अपने किरदार के लिए लगभग 15 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. कमाल की बात है कि ‘दम लगाके हइशा’ की शूटिंग सिर्फ 40 दिनों में पूरी हो गई थी. इस फिल्म को 10 में से 7.5 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

dum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana, dum laga ke haisha box office collection, dum laga ke haisha awards, दम लगा के हईशा फिल्म, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स

बॉलीवुड हंगमा के मुताबिक, भारत में ‘दम लगा के हईशा’ ने 41.93 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 43.5 करोड़ रुपये हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन शरत कटारिया ने किया था. (फोटो साभार: IMDb)

dum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana, dum laga ke haisha box office collection, dum laga ke haisha awards, दम लगा के हईशा फिल्म, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा अवॉर्ड्स

इस फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. आईएमडीबी के अनुसार, ‘दम लगा के हइशा’ ने टोटल 28 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

28 अवॉर्ड जीतने वाली वो फिल्म, जिसकी 40 दिनों में पूरी हो गई थी शूटिंग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj