Entertainment

मिथुन चक्रवर्ती की बेहद खूबसूरत पत्नी, मुस्लिम थे ससुर, कपूर खानदान से भी कनेक्शन

Last Updated:May 14, 2025, 07:40 IST

मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली की पहली शादी किशोर कुमार से हुई थी, जो डेढ़-दो साल चली. योगिता के पिता सैयद इरशाद हुसैन ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम बदलकर जसवंत रखा था.मिथुन चक्रवर्ती के ससुर थे मुस्लिम, फ्लॉप हुए तो बीवी-बच्चे छोड़ चले गए PAK

हाइलाइट्स

योगिता बाली की पहली शादी किशोर कुमार से हुई थी.योगिता के पिता सैयद इरशाद हुसैन ने नाम बदलकर जसवंत रखा था.मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की शादी 1976 में हुई थी.

बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती के बारे में तो आपने काफी कुछ पढ़ा होगा और देखा होगा. लेकिन आज बात होगी उनकी पत्नी योगिता बाली के परिवार की. वैसे तो योगिता, मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी पत्नी हैं. वहीं योगिता की भी ये ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी फेमस सिंगर किशोर कुमार संग हुई लेकिन ये शादी डेढ़-दो साल ही टिक पाई और दोनों अलग हो गए. फिर साल 1976 में योगिता और मिथुन ने शादी की. अब दोनों के चार बच्चे हैं.

‘स्टार्स अनफॉल्डिड’ के मुताबिक, योगिता बाली चक्रवर्ती के पिता का नाम सैयद इरशाद हुसैन था. उनके कजिन फेमस राइटर व डायरेक्टर अबरार अल्वी हुए. मतलब ये कि एक्ट्रेस के पिता मुस्लिम परिवार से आते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर जसवंत रख लिया था. वह पाकिस्तान से भारत आए थे.

योगिता बाली के पिता

Mimoh Chakraborty
मिमोह चक्रवर्ती अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mimohchakraborty)

योगिता बाली के पिता जब उनकी मां से मिले थे तब वह पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता था. एक्ट्रेस की मां का नाम हरदर्शन कौर था. वह गीता बाली की बहन हुई और इस नाते गीता बाली योगिता बाली की मौसी. योगिता बाली के पिता ने बेशक भारत में दूसरी शादी कर ली. लेकिन जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कामकाज नहीं मिला और नुकसान होने लगा तो उन्होंने वापस पाकिस्तान लौटने का फैसला किया. वह अपने बंसे बसाए परिवार को छोड़कर पाकिस्तान चले गए. सैयद इरशाद हुसैन पाकिस्तान में वापस अपनी पहली पत्नी और बच्चों के पास लौट गए थे.

क्या करते थे मिथुन चक्रवर्ती के ससुर

yogita bali

इरशाद से जयवंत बने योगिता बाली के पिता एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थे. वह फाल्कन (1953), बुलेट (1986) से लेकर नसीवाला में नजर आए. वहीं कुछ फिल्मों में वह स्टंट भी करते नजर आए.

योगिता बाली का भाई

योगिता बाली का एक भाई भी हैं. जिनका नाम है योगेश बाली. जिन्होंने फेमस सिंगर हेमलता संग शादी की. वो सिंगर जिनकी तुलना टॉप गायकों से होती थीं. IMDb के मुताबिक, योगिता बाली की मां हरिदर्शन कौर प्रोड्यूसर थीं. वहीं योगेश बाली का 34 साल की उम्र में बीमारी के चलते 1988 में निधन हो गया था. हेमलता और योगेश का एक बेटा भी हुआ जिनका नाम आदित्य है.

योगिता बाली की पहली शादी

अब आते हैं योगिता बाली की पहली शादी के बारे में. उनकी पहली शादी किशोर कुमार से हुई. दोनों में बीस साल का फासला था. एक थ्रोबैक इंटरव्यू में योगिता ने अपनी पहली शादी को लेकर कहा था कि वो उनके लिए बिल्कुल भी आसान समय नहीं था.

रीना रॉय को घूरता रहा वो, फिर मूंछों पर ताव दिया… जितेंद्र की हीरोइन को सफेद साड़ी में देख मच गया था हंगामा

मिथुन चक्रवर्ती की भी दूसरी शादी

वहां मिथुन चक्रवर्ती की हेलेना ल्यूक से शादी कुछ ही महीनों में डगमगाने लगी थी. कुछ रिपोर्ट्स में तो ऐसा भी कहा जाता है कि मिथुन योगिता संग प्यार में इसलिए पड़े क्योंकि वह बिल्कुल हेलेना की तरह दिखती है. फिर एक बार योगिता बाली ने इस पर रिएक्ट करते हुए ‘स्टारडस्ट मैगजीन’ से कहा, ‘मुझे उससे नफरत है. लोग कहते हैं कि मिथुन को मुझसे प्यार इसलिए हुआ क्योंकि मैं उसकी तरह दिखती हूं. लेकिन मैं ये ऐसा नहीं मानती. हम दोनों में एक भी समानता नहीं है.’

authorimgVarsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Delhi,Delhi,Delhi

homeentertainment

मिथुन चक्रवर्ती के ससुर थे मुस्लिम, फ्लॉप हुए तो बीवी-बच्चे छोड़ चले गए PAK

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj