Sunil gavaskar u turn on Virat Kohli and Rohit Sharma : विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे वर्ल्ड खेलने पर सुनील गावस्कर का बयान

Last Updated:May 14, 2025, 11:10 IST
Sunil gavaskar u turn on Virat Kohli and Rohit Sharma विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर बहस छेड़ दी है. अब वे सिर्फ वनडे खेलेंगे. सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर दोनों शानदार फॉर्म द…और पढ़ें
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे इंटरनेशनल खेलते नजर आएंगे
हाइलाइट्स
विराट और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.गावस्कर ने कहा, शानदार फॉर्म से 2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.फैंस अब विराट और रोहित को सिर्फ वनडे में देख पाएंगे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है. 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद दोनों इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इंग्लैंड के मुश्किल दौरे से पहले रोहित और विराट ने जैसे एकदम से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की बात सामने रखी वो हजम नहीं हो रही. खैर फैसला हो चुका है और अब ये दोनों ही धुरंधर सिर्फ वनडे में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि विराट और रोहित ने अगर धमाकेदार फॉर्म दिखाया तो भगवान भी उनको 2027 वर्ल्ड कप खेलने से नहीं रोक सकता.
पहले टी20 और फिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैन उनको सिर्फ वनडे में ही खेलता देख पाएंगे. हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब रोहित और विराट ने साथ मिलकर भारत के लिए जीता. 2023 वनडे वर्ल्ड में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया था और वो फाइनल तक बिना एक भी मैच हारे पहुंचे थे.
रोहित और विराट ने अचानक लिया टेस्ट से संन्यास
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रोहित शर्मा का सपना तोड़ते हुए उनको फाइनल में मात दी थी. कप्तान और विराट कोहली के साथ पूरा भारत इस हार से टूट गया था. ये दोनों ही धुरंधर उस अधूरे सपने को पूरा करना चाहते हैं. देखना होगा क्या 2027 तक ये टीम में बने रहते हैं या फिर टेस्ट जैसे ही संन्यास लेने पर मजबूर होंगे.
इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर खुलकर अपनी राय रखी है. टीवी टुडे नेटवर्क से बात करते हुए जब उनको दोनों के वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल किया गया थ पहले ये कहा कि हो सकता है वो टीम में जगह ना बना पाए. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना बयान बदलते हुए ये कह दिया कि ये भी हो सकता है कि दोनों ऐसा प्रचंड फॉर्म दिखाएं कि टीम से बाहर रखना नामुमकिन हो जाए.
अपने बयान को गावस्कर ने बदला
गावस्कर ने कहा, “नहीं मुझे नहीं लगता है कि ये दोनों 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे. आपको मैं ईमानदारी से बताउं तो मैं ऐसा नहीं मान रहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले वनडे वर्ल्ड कप में खेल रहे होंगे.”
ये बयान देने के सकेंड बाद ही गावस्कर ने बात बदल दी और कहा, “कौन जानता है, रोहित शर्मा और विराट कोहली ऐसा धमाकेदार फॉर्म दिखाए जिसमें वो शतक पर शतक जमाते जाएं. अगर जो दोनो वर्ल्ड कप से पहले शतकों की झड़ी लगा देते हैं तो भगवान भी उनको टीम से ड्रॉफ नहीं कर पाएगा.”
विराट और रोहित शर्मा के संन्यास के पीछे किसका हाथ? होश उड़ाने वाली रिपोर्ट में खुलासा
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
भगवान भी रोहित-विराट को ODI वर्ल्ड कप खेलने से नहीं रोक सकता- गावस्कर