इंजमाम का वीडियो देखकर आपका खून खौल उठेगा, सिर फोड़ देता पाक कप्तान – हिंदी

नई दिल्ली. साल 1997 में कनाडा के टोरंटो में भारत और पाकिस्तान के बीच सहारा कप का मैच खेला जा रहा था. मैच के दौरान फैन्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगातार छींटाकशी कर रहे थे. वहीं, मैच के दौरान जब बाउंड्री लाइन के पास इंजमाम फील्डिंग कर रहे थे तो फैन उन्हें बार-बार आलू कहकर चिढ़ा रहे थे. फैन के द्वारा बार-बार ऐसा कहने के बाद इंजमाम उल हक अपना आपा खो बैठते हैं और बल्ला लेकर दर्शक दीर्घा में बैठे शख्स को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इंजमाम को फिर सिक्योरिटी ने रोका, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. फैन और इंजमाम के बीच हुई इस घटना के कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था. रिपोर्ट में कहा जाता है कि इंजमाम इतने खफा थे कि उन्होंने फैन को मारने का प्लान पहले से ही बना लिया था. इंजमाम ने अपने साथी खिलाड़ी से बल्ला मंगवाया और स्टैंड में शख्स को मारने के लिए कूद पड़े थे.उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच कनाडा के शहर टोरंटो में टोरंटो कप खेला जा रहा था. इस सीरीज में भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले होने थे. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. इस हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी निराश थे. इसके बाद दुसरे मैच में भी भारत के आगे पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान की टीम सिर्फ 116 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी और पाकिस्तान की टीम फील्डिंग.इस मैच में इंजमाम उल हक बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. मैच के दौरान शिवकुमार थिंड नाम का व्यक्ति इंजमाम के पीछे पड़ गया. वह बार-बार इंजमाम को आलू-आलू कहकर मजाक बना रहा था. हालांकि उसके अलावा और भी लोग आलू-आलू कह रहे थे.इस दौरान उसके मजाक को सुनकर इंजमाम काफी नाराज हुए. उन्होंने ड्रिंक्स के दौरान पाकिस्तान खिलाड़ियों से बैट मंगाया. खिलाड़ी भी हैरान थे कि फील्डिंग के दौरान बैट का क्या काम है. इसके बाद बैट लेकर इंजमाम उस दर्शक के पास गए और उसकी बैक साइड पर मारा. इसके बाद काफी बवाल हुआ. जिसके चलते मैच 45 मिनट तक बंद रहा था.