Rajasthan

अजमेर में गर्मी और लू का कहर, मरीजों की संख्या में इजाफा, डॉक्टर ने स्वस्थ रहने की दी सलाह

Last Updated:May 16, 2025, 15:05 IST

अजमेर और किशनगढ़ में बढ़ते तापमान से जनजीवन प्रभावित है. यज्ञनारायण अस्पताल अलर्ट पर है और मरीज बढ़ रहे हैं. प्रशासन ने 108 एंबुलेंस में नर्सिंगकर्मी तैनात किए हैं.X
किशनगढ़
किशनगढ़ का यज्ञनारायण अस्पताल

हाइलाइट्स

अस्पताल प्रशासन गर्मी और लू को लेकर अलर्ट मोड पर है.डॉक्टर ने अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी.तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार, लू और डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ी.

अजमेर. प्रदेश में बढ़ते तापमान और लू (हीटवेव) की स्थिति ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. इसका असर अजमेर, किशनगढ़ और आसपास के क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी और लू के चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं. बढ़ते तापमान को देखते हुए किशनगढ़ का यज्ञनारायण अस्पताल अलर्ट मोड पर आ गया है. अस्पताल परिसर में लू, हैजा और गर्मी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

अस्पताल के पीएमओ डॉ. परसाराम चौधरी ने लोकल 18 के माध्यम से आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें. उन्होंने कहा कि यदि जी मचलाने या थकान जैसी समस्याएं महसूस हों, तो तुरंत तरल पदार्थों का सेवन करें और शरीर को ठंडक प्रदान करें. ज्यादा तकलीफ होने की स्थिति में 108 एंबुलेंस सेवा को तुरंत कॉल करें.

यह भी पढ़ें- स्वर्ग से धरती पर आया ये फूल, खुशबू से महका उठेगा घर, तन-मन घोल देगा मिठास, सांस और गले की बीमारी का काल

तबीयत बिगड़ने पर तुरंत करें ये कामडॉक्टर चौधरी ने आगे बताया कि गंभीर स्थितियों को संभालने के लिए प्रशासन ने 108 एंबुलेंस सेवा में एक प्रशिक्षित नर्सिंगकर्मी की भी तैनाती कर दी है. यह नर्सिंगकर्मी मरीज को अस्पताल पहुंचाने तक प्राथमिक उपचार प्रदान करेगा, जिससे समय पर इलाज मिल सके और स्थिति बिगड़ने से रोकी जा सके.

अस्पताल प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली हैं और गर्मी से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष वार्ड की भी तैयारी की गई है. अस्पताल स्टाफ को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मरीजों को प्राथमिकता दी जाए और तुरंत इलाज शुरू किया जाए. बता दें कि इस समय किशनगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्रों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, जिससे लोगों को लू लगने और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं तेजी से हो रही हैं. प्रशासन की अपील है कि आमजन सतर्क रहें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और दिन के तेज धूप में बाहर निकलने से बचें.

authorimgMohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Ajmer,Ajmer,Rajasthan

homerajasthan

Ajmer NEWSअजमेर में गर्मी और लू का कहर, मरीजों की संख्या में इजाफा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj