Rajasthan

राजस्थान में नहीं चलेंगे 15 साल पुराने बस-ट्रक, 20 हजार वाहन होंगे बाहर, इस सीरीज के रजिस्ट्रेशन होंगे कैसिंल – 15 year old commercial diesel vehicle banned in jaipur registration to be cancelled check series

Last Updated:May 17, 2025, 00:13 IST

Jaipur News : जयपुर शहर में 15 साल पुराने करीब 20 हजार व्यावसायिक वाहन बाहर होंगे. ऐसे वाहन सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे. जयपुर आरटीओ प्रथम कार्यालय ने ऐसे सभी पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन को कैसिंल करने की प्रक्रिया …और पढ़ेंराजस्थान में नहीं चलेंगे पुराने ट्रक-बस, 20 हजार वाहनों की RC होंगी कैंसिल

जयपुर शहर में 15 साल पुराने कॉमर्शियल वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर नहीं आएंगे..

जयपुर. राजस्थन परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने शहर में पुराने कॉमर्शियल वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. मार्च 2010 से पहले के कॉमर्शियल वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त होगा. इस तरह से 20 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन जयपुर RTO-1 कैंसिल करेगा. तकरीबन 14 हजार गुड्स व्हीकल, 6 हजार पैसेंजर व्हीकल सड़क से बाहर होंगे. NGT के निर्देश हैं कि नॉन-अटेनमेंट सिटी में कॉमर्शियल वाहन केवल 15 साल ही चल सकते हैं. नॉन अटेनमेंट सिटी वो सिटी हैं जहां वायु प्रदूषण मानकों से ज्यादा पहुंच चुका है. राजस्थान में जयपुर समेत 5 शहर इस कैटेगरी में आते हैं. देश में कुल 131 शहर इस श्रेणी में आते हैं. ऐसे में 15 साल पुराने कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त होंगे. परिवहन उड़नदस्तों को ऐसे वाहनों को सीज करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जयपुर RTO-1 राजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी.

आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन वाहनों को 15 साल पूरे नहीं हुए हैं उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेने की जरूरत होगी. तभी दूसरे शहरों में चल सकते हैं. जिन वाहनों की उम्र 15 साल से ऊपर हो चुकी है उनका रजिस्ट्रेशन कैसिंल किया जाएगा. पुराने कॉमर्शियल वाहनों का अगर कोई संचालन करते पाया गया तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई होगी. वाहन भी सीज किया जाएगा. RTO की फ्लाइंग टीम को ऐसे वाहनों को तुरंत सीज करने के निर्देश दिए गए हैं.

इस सीरीज के वाहन होंगे बाहरभारी वाहनों की सीरीज में RJ14GC में 0001 से लेकर 7635 और RJ14GB में 2343 से लेकर 9999 जबकि यात्री वाहनों में RJ14PA में 7010 से लेकर 9999 तक के वाहनों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल होंगे. RJ14PB में 0001 से लेकर 3924 तक के वाहनों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल होंगे.

authorimgChaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान में नहीं चलेंगे पुराने ट्रक-बस, 20 हजार वाहनों की RC होंगी कैंसिल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj