Rajasthan Weather Update: श्रीगंगानगर में तप रही धरती, जानें कब होगी बारिश

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. इससे गर्मी के स्तर में फिर बढ़ोतरी होने लगी है और लू का प्रकोप भी बढ़ गया है. राज्य के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इससे प्रदेश में मौसम की स्थिति में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है.
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को राज्य में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हीट वेव का असर भी रहा. वहीं, सबसे ज्यादा बारिश सरदारगढ़ (राजसमंद) में 15 मिमी. दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बीकानेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 30 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
ये था अधिकतम तापमानमौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 41.4 डिग्री, अलवर 43.0 डिग्री, जयपुर में 43.2 डिग्री, सीकर में 41.0 डिग्री, कोटा में 43.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.3 डिग्री, बाड़मेर में 43.0 डिग्री, जैसलमेर में 43.7 डिग्री, जोधपुर में 40.9 डिग्री, बीकानेर में 43.8 डिग्री, चूरू में 45.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 46.0 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 30.3 डिग्री, अलवर में 41.6 डिग्री, जयपुर में 30.7 डिग्री, सीकर में 28.2 डिग्री, कोटा में 30.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26.5 डिग्री, बाड़मेर 29.4 डिग्री, जैसलमेर में 27.2 डिग्री, जोधपुर में 29.7 डिग्री, बीकानेर में 31.8 डिग्री, चूरू में 29.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.4 डिग्री और माउंट आबू में 19.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, गंगानगर जिलों में 20 मई को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव लू की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में अधि तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य उत्तरी भागों में 19-20 मई को छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश आंधी दर्ज होने की संभावना है. ऐसे में आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है और ताजी के कई जिलों में लू का भी असर रहेगा.
25 जून को मानसून राजस्थान में प्रवेश को संभावनामौसम विभाग के अनुसार 17 मई को दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर के शेष हिस्सों और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, दक्षिण बंगाल व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल केरल में मानसून सामान्य से 4 दिन पहले (27 मई) पहुंचेगा. राजस्थान में सामान्यतया 25 जून को दक्षिण-पूर्वी भागों से मानसून का प्रवेश होता है.



