घर और ऑफिस को रखना है ताजगी से भरपूर, लगाएं ये 5 इंडोर प्लांट्स, माहौल रहेगा हेल्दी और खूबसूरत

Last Updated:May 18, 2025, 18:11 IST
Beautiful Indoor Plants Tips: अगर आप अपने घर, ऑफिस या कमरे की हवा को शुद्ध और ताजगी से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो कुछ खास पौधे आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. इन पौधों को अपने घर में लगाकर न केवल आप एक सुंदर …और पढ़ें
अगर आप अपने घर, ऑफिस या कमरे की हवा को शुद्ध और ताजगी से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो कुछ खास पौधे आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. ये पौधे न सिर्फ वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि प्रदूषकों को भी खत्म करते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो कुछ इंडोर प्लांट्स ऐसे हैं जो दिनभर ऑक्सीजन छोड़ते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में, जिन्हें आप अपने घर या ऑफिस में आसानी से लगा सकते हैं.

स्पाइडर प्लांट बेहद लचीला होता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है. यह ऑक्सीजन का अच्छा स्रोत है और हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मेल्डिहाइड और ज़ाइलीन जैसे हानिकारक रासायनिक तत्वों को अवशोषित करता है. इसे घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है और यह कम रोशनी में भी पनपता है.

सॉन्ग ऑफ इंडिया पौधे की हरी और पीली धारियों वाली पत्तियां इसे बेहद आकर्षक बनाती हैं. यह 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है और हवा में मौजूद धूल और विषैले कणों को दूर करता है. इसका उपयोग आमतौर पर लिविंग रूम या ऑफिस डेकोरेशन में भी किया जाता है.

रोयो को “ऑक्सीजन प्लांट” के नाम से भी जाना जाता है. रोयो पौधा हानिकारक प्रदूषकों को हटाकर वातावरण को शुद्ध करता है और ऑक्सीजन का उत्पादन करता है. इसके पत्तों का रंग गाढ़ा हरा और बैंगनी होता है, जो इसे सजावटी पौधों में शामिल करता है.

ड्रेसीना पौधा हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों जैसे बेंजीन और ट्राइकलोरोइथिलीन को अवशोषित करता है. इसकी लंबी और पतली पत्तियां घर को एक मॉडर्न लुक देती हैं.यह पौधा घर के अंदर स्वच्छ हवा बनाए रखने में मदद करता है.

डिफेंबचिया कम देखभाल वाला पौधा है, जो विषाक्त गैसों को हटाकर वातावरण को स्वच्छ बनाता है. इसकी मोटी और बड़ी पत्तियां घर की शोभा बढ़ाती हैं और इसे छायादार स्थानों में भी रखा जा सकता है.

इन पौधों को अपने घर में लगाकर न केवल आप एक सुंदर वातावरण बना सकते हैं, बल्कि अपने और अपने परिवार की सेहत के लिए एक बड़ा कदम भी उठा सकते हैं. इन प्राकृतिक वायु शोधकों से आपके घर की हवा न सिर्फ साफ होगी, बल्कि मन को भी सुकून मिलेगा.
homelifestyle
घर की हवा को बनाएं शुद्ध, ये 5 इंडोर प्लांट्स देंगे ऑक्सीजन और सुकून



