पाली में बारिश से पहले तैयारी, नगर निगम ने नालों से हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को दिए निर्देश

Last Updated:May 18, 2025, 16:34 IST
Pali News: नगर निगम के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. जिससे कि मानसून के दौरान शहर में जल भराव की स्थिति फ…और पढ़ेंX
व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
राजस्थान के पाली जिले की बात करे तो पिछले वर्ष हुई बारिश और बाद में ड्रेनेज सिस्टम के बेहतर नही होने के कारण बने बाढ जैसे हालातो से इस बार निपटने के लिए नगर निगम पाली ने नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया है. शहर के पुराना बस स्टैंड से मंडिया रोड कालूजी की बगेची तक नगर निगम की ओर से नालों में गए अतिक्रमण को हटाया.
इसके साथ ही दुकानदारों को नाली-नालों पर पक्का निर्माण नहीं करके वहां पर जाली लगाने के निर्देश दिए ताकि नाले-नालियों की सफाई करने में निगम की टीम को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. अतिक्रमण हटाने के दौरान यहां पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा.
जल भराव की स्थिति फिर नही हो उत्पन्न इसलिए कर रहा यह कामकार्रवाई को लेकर नगर निगम के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. जिससे कि मानसून के दौरान शहर में जल भराव की स्थिति फिर से न उत्पन्न हो. दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है कि वे नाले पर फिर से पक्का अतिक्रमण न करके जाली लगाए ताकि नालों की सफाई में निगम को परेशानी का सामना न करना पड़े.
यहां पर भी कार्यवाही की जरूरतसेवा और संकल्प महासमिति के अध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित की माने तो निगम की टीम शहर में नालों पर अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है. लेकिन नया गांव पर बड़ा नाला दुकानदारों ने अतिक्रमण कर जमींदोज कर रखा है उस पर से कब अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बरसाती पानी के रास्ते में जगह-जगह अतिक्रमण हो रखा है. लोर्डिया पर तालाब अतिक्रमण कर रखा है. बांडी नदी में जगह-जगह अतिक्रमण कर रखे हैं. सुमेरपुर रोड पर बांडी नदी पुलिए के निकट पूरी अस्थाई बस्ती बस चुकी है. जो धीरे-धीरे स्थायी होती जा रही है. निगम और प्रशासन को चाहिए कि बरसाती पानी के रास्ते में आने वाले अतिक्रमणों को प्रमुखता से हटाए ताकि बरसात के दौरान शहर की कॉलोनियों में पानी न भरे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
पाली में बारिश से पहले तैयारी, नगर निगम ने नालों से हटाया अतिक्रमण