PM Narendra Modi Bikaner Visit: बीकानेर-देशनोक रूट पर 1000 सुरक्षाकर्मी रखेंगे नजर, जानें पूरा कार्यक्रम

Last Updated:May 19, 2025, 14:57 IST
PM Narendra Modi Bikaner Visit : भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित बीकानेर जिले के देशनोक आएंगे. पीएम के दौरे के तैया…और पढ़ें
पीाएम नरेन्द्र मोदी देशनोक करणी माताजी के दर्शन करेंगे.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर आएंगे.पीएम मोदी करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे.बीकानेर-देशनोक रूट पर 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.
बीकानेर. पीएम नरेन्द्र मोदी 22 मई राजस्थान के बीकानेर आएंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक में मशहूर करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और यहां से देश के कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आया हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज इसको लेकर अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की. उन्होंने पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा और अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
पुलिस ने पीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं. पीएम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीकानेर से देशनोक तक एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान और होमगार्ड तैनात किए जाएंगे. इसके लिए जयपुर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है. राज्यमार्गों पर गश्त बढ़ा दी गई है. वाहनों की चेकिंग और नाकाबंदी चल रही है. होटल, धर्मशालाओं और ढाबों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. 21 और 22 मई को बीकानेर-देशनोक रूट पर हर कोने पर सुरक्षाकर्मी नजर रखेंगे. पीएम मोदी मंदिर दर्शन के पलाना में सभा को संबोधित करेंगे.
19 मई से कंट्रोल रूम शुरू हो चुका हैजिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने साफ कर दिया कि दौरे तक कोई कर्मचारी या अधिकारी छुट्टी नहीं ले सकेगा. 19 मई से कंट्रोल रूम शुरू हो चुका है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सभा में आने का न्योता दे रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा खुद पहले ही बीकानेर और देशनोक का दौर कर चुके हैं. उनकी ओर से दिए गए निर्देशों के बाद तैयारियों को दिन रात अमली जामा पहनाया जा रहा है.
बीकानेर भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित हैभारत-पाक के ताजा युद्ध के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी का राजस्थान की सीमा पर यह पहला दौरा है. इसलिए सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही. एक-एक व्यवस्था को बारीकी से परखा जा रहा है. पीएम मोदी का यह दौर इसलिए भी काफी अहम है कि क्योंकि बीकानेर भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित है. पीएम के इस दौरे से बीजेपी बेहद उत्साहित है. भारत की ओर से पिछली बार पाकिस्तान पर की गई स्ट्राइक के बाद पीएम चूरू आए थे.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
homerajasthan
पीएम नरेन्द्र मोदी का देशनोक दौरा, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 1000 पुलिसकर्मी