शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव, सोनाक्षी सिन्हा ने जताई चिंता

Last Updated:May 19, 2025, 15:27 IST
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, जो बिग बॉस 18 में नजर आई थीं, कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी. सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारों ने चिंता जताई.
हाइलाइट्स
शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.सोनाक्षी सिन्हा ने शिल्पा की सेहत पर चिंता जताई.शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी.
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, जो हाल ही में बिग बॉस 18 में नजर आई थीं, कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सोमवार को 51 साल की शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी शेयर करते हुए फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड हो गया है. ये सुनते ही सब सितारे भी चौंक गए. सोनाक्षी सिन्हा से लेकर चुम दरांग ने रिएक्ट किया.
शिल्पा शिरोडकर की तरह उनकी बहन नम्रता शिरोडकर भी एक्ट्रेस हैं. दोनों बहनों का आज भी प्यारा सा बॉन्ड देखने को मिलते हैं. इस नाते महेश बाबू रिश्ते में शिल्पा शिरोडकर के जीजा लगते हैं.
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना
अब शिल्पा शिरोडकर ने ये जानकारी दी कि वह कॉविड पॉजिटिव हो गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, “हैलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!”