खुद स्टार, दादा मेगास्टार, मगर मां को मिला दूसरी औरत का दर्जा, सालों तक परिवार करता रहा नफरत

Last Updated:May 20, 2025, 12:39 IST
साउथ फिल्म इंडस्ट्री का वो सुपरस्टार जिसने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. एक्टर को एक्टिंग परिवार से विरासत में मिली. उनके दादा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नामी और दिग्गज कलाकारों मे…और पढ़ें
जूनियर एनटीआर आज 20 मई को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म ‘आरआरआर’ से उन्होंने देश ही नहीं विदेश में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा. एनटीआर रामा राव के पोते जूनियर एनटीआर ने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान हासिल की है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jrntr)
आज जूनियर एनटीआर भले ही अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा था कि उनके दादा एनटीआर रामा राव उन्हें और उनकी मां को स्वीकार भी नहीं करना चाहते थे. दरअसल, एक्टर की मां उनके पिता की दूसरी पत्नी थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jrntr)
जूनियर एनटीआर के पिता नंदमुरी हरि कृष्णा ने पहली शादी साल 1973 में की थी. वो पहली बार लक्ष्मी कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे. इस शादी से कपल के 3 बच्चे थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jrntr)
पहली शादी के 10 साल के अंदर ही नंदमुरी हरि कृष्णा की जिंदगी में दूसरी बार प्यार ने दस्तक दी. शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता होते हुए भी वो जूनियर एनटीआर की मां शालिनी को दिल दे बैठे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jrntr)
जूनियर एनटीआर के पिता ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर दूसरी शादी की थी. उनका परिवार उनके और शालिनी के रिश्ते के सख्त खिलाफ था. एनटीआर रामा राव बेटे की दूसरी शादी के फैसले से इतना नाराज हुए कि उन्होंने उन्हें घर से बेदखल कर दिया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jrntr)
शालिनी से शादी के बाद नंदमुरी हरि कृष्णा परिवार से रिश्ता टूट गया औऱ वो अलग रहने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के अनुसार शालिनी शादी के पहले से ही प्रेग्नेंट थीं और इसी वजह से कपल को शादी के बंधन में बंधने का फैसला करना पड़ा था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jrntr)
शादी के कुछ महीने बाद ही शालिनी और नंदमुरी हरि कृष्णा ने अपने बेटे जूनियर एनटीआर का स्वागत किया. पोते के जन्म के बाद उसे देखने के बाद उसकी मासूमियत से एनटीआर रामा राव का दिल पिघला और उन्होंने शालिनी के बेटे को न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि उसे अपना नाम भी दिया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jrntr)
नंदमुरी तारक रामा राव उर्फ जूनियर NTR ने 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मार्षि विश्वामित्र’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म को उनके दादा एनटीआर ने ही डायरेक्ट किया था. पहली ही फिल्म में अपनी मासूमियत और शानदार अभिनय से वो दर्शकों पर प्रभाव डालने में सफल रहे थे. जूनियर एनटीआर ने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों से खूद को बार-बार साबित किया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम jrntr)
homeentertainment
खुद स्टार, दादा मेगास्टार, मगर मां को मिला दूसरी औरत का दर्जा